पत्नी:- अपने पुराने कपड़े डोनेट करूं क्या?
पति:- डोनेट क्या करना, फेंक दे…
पत्नी:- नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब, भूखी प्यासी औरते हैं, कोई भी पहन लेगी।
पति:- तेरे नाप के कपड़े जिसको आएंगे वो भूखी प्यासी थोड़ी ही होगी…
================================
लड़की:- मैं अपने पापा की परी हूं…
लड़का:- मैं भी अपने पापा का पारा हूं…
लड़की:- पारा? ये क्या है?
लड़का:- मुझे देखते ही उनका पारा चढ़ जाता है…
================================
पत्नी – कहां रह गए, 11 बज रहे हैं,
अब तक नहीं आए?
पति – अरे जानू, यहां जाम लगा है!
पत्नी – ओह… तो कब तक आओगे?
पति – पता नहीं… क्योंकि अभी तो
पहला ही जाम लगा है…!!!
================================
लड़का – मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता…
घर वाले नहीं मान रहे हैं!
लड़की – तुम्हारे घर मैं कौन-कौन हैं?
लड़का – एक पत्नी और दो बच्चे…!!!
================================
पत्नी:- लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी मैं तुम्हे ऑफिस नही जाने दूंगी।
पति:- क्यों?
😜
पत्नी:- मुझें कामवाली से ज्यादा तुम्हारा काम अछा लगा।
================================
पत्नी – अजी सुनते हो , तुमको ऑफिस की फ़िक्र है घर की कोई फ़िक्र ही नहीं
पति – क्या हुआ ?
पत्नी – लगता है हमारी बेटी ने बाहर किसी से सेटिंग कर ली है
पति – तुमको कैसे पता ?
पत्नी – आज कल मोबाइल रिचार्ज के पैसे ही नहीं माँगती है ….
पति बेहोश
================================
कालू ने देखा कि बेटा जींस का बटन टांक रहा है…
कालू – बेटा, हमने तुम्हारी शादी कराई, बहू घर आ गई,
फिर भी तुम अपनी पैंट का बटन खुद ही टांक रहे हो!
बेटा – पापा आप गलत सोच रहे हैं,
यह जींस उसी की है…!!!
================================
स्टूडेंट (टीचर से):- Miss आपने कल मुझे कॉल किया था क्या ..?
टीचर:- नहीं तो…?
स्टूडेंट:- कमाल है… मेरे फोन पर लिखा था Miss Call
================================
शादी में एक आदमी ने 7-8 गुलाबजामुन लिए और सबको थोड़ा-थोड़ा खा-खाकर प्लेट में रख रहा था।
किसी ने पूछा कि भाई साहब मीठा है या नहीं, यह चेक कर रहे हो क्या ?
तो वह बोला:- नहीं-नहीं, अब ये गुलाबजामुन प्लेट में लुढ़ककर रायता-आचार-चटनी मेंं नहीं घुसेंगे’ !
बाद में पता ला शख्स इंजीनियर था
================================