हवलदार:- सर, हमने शराब
से भरा ट्रक पकड़ा है।
इंस्पेक्टर:- शाबाश, बहुत अच्छे।
हवलदार:- अब आगे क्या करना है ?
इंस्पेक्टर:- अब एक ट्रक सोडा और एक ट्रक नमकीन भी पकड़ लो।
==============================
विदेश घुमाने नहीं ले जाने पर
कई दिनों से पत्नी झगड़ा कर रही थी…
.
.
.
अब चीन घुमाने के लिए कह रहा हूं तो मना कर रही है।
==============================
पप्पू अपनी मां के साथ रेस्ट्रॉन्ट खाना खाने गया।
वहां एक आदमी सिगरेट पी रहा था।
पप्पू:- आप सिगरेट बाहर जाकर पी लीजिए।
मेरी ममी मेरे साथ है।
शख्स:- …तो क्या हुआ ?
पप्पू:- …तो मेरा भी मन पीने का हो रहा है।
==============================
पप्पू:- अंकल आप मुझे जानते हैं ?
दुकानदार:- नहीं। पप्पू: मेरे पापा को ?
दुकानदार:- नहीं।
पप्पू:- …तो यह लो 10 रुपये और
एक सिगरेट दो।
==============================
लाजो:- आज पहली बार मैं
आपसे कुछ मांग रही हूं।
सोनू:- अभी कल ही तो साड़ी मांगी थी।
लाजो:- मैं आज की बात कर रही हूं।
ढंग से सुनते भी नहीं हो।
==============================
मरीज: डॉक्टर साहब, क्या हुआ है मुझे ?
डॉक्टर: सोनोग्राफी करनी पड़ेगी।
मरीज (घबराकर): साहब, गरीब आदमी हूं, चांदीग्राफी या तांबेग्राफी से काम चला लो।
==============================
टीचरः- एक औरत 1 घंटे मे 50 रोटी बनाती है तो 3 औरते 1 घंटे मे कितनी रोटी बनायेंगी ?
संता:- एक भी नहीं,
टीचरः- क्यों ?
संता:- सिर्फ चुगली करेंगी….
==============================
टीसीः- टिकट दिखाओ,
श्यामूः- मैं ट्रेन में आया ही नहीं,
टीसीः- क्या सबूत है?
श्यामूः सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है।
==============================
टीचरः- एकता में शक्ति है का उदाहरण दो ?
रामूः- सर जेब में एक सिगरेट रखें तो मुड़-तुड़ जाती है
और पूरा पैकेट रखें तो कड़क ही रहती है,
मास्टर जी ने रामू को तोड़-मरोड़ के कूटा।
==============================
कालू के पड़ोस में लड़की की शादी थी।
विदाई के समय मां-बाप बहुत रो रहे थे।
कालू ने लड़की के पिता के कान में कहा,
इतनी ही चिंता थी तो मुझसे शादी करवा देते।
सबने इतना मारा कि अब कालू रो रहा है।
==============================