Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Funny jokes feb month teacher and student aur pati and patni - Sabguru News
होम Humor छात्र से टीचर ने पूछा बताओ एक साल में कितनी रात्रि होती हे..

छात्र से टीचर ने पूछा बताओ एक साल में कितनी रात्रि होती हे..

0
छात्र से टीचर ने पूछा बताओ एक साल में कितनी रात्रि होती हे..
funny jokes april month santa and patni aur boy and girl
Funny jokes feb month teacher and student aur pati and patni

ग्रामर की टीचर पप्पू से –
संदीप अब शराब नहीं पीता है।
इसमें संदीप क्या है ??
?
?
?
?
पप्पू –इसमें संदीप माता रानी का भगत है और
उसने नवरात्रि का व्रत रखा हुआ है।

=========================

राहुल गांधी – गुजरात में बिलकुल भी शांति नहीं है,
मैंने अपनी आँखों से देखा है कि सैकड़ों लोग
छोटी-छोटी लाठियों से लड़ रहे थे
.
मोदी – अरे पप्पुजी, उसे डांडिया कहते है

=========================

छात्र से टीचर ने पूछा बताओ एक साल में कितनी रात्रि होती हे..

छात्र– 10 रात्रि

टीचर — 10 कैसे

छात्र- 9 नवरात्री ओर 1 शिवरात्रि

टीचर अभी तक कोमा में हैं

=========================

पति:- नवरात्रि का व्रत है ??

पत्नी :- हाँ जी

पति:- कुछ खाया ?

पत्नी:- जी कुछ ख़ास नहीं

पति:- फिर भी क्या खाया ?

पत्नी:- केला,सेव,अनार ,मूंगफली, फ्रूट क्रीम, आलू की टिक्की, साबूदाने कीखीर,

साबूदाने के पापड़, कुट्टू की पूरी, सावंख के चावल,

सिंघाड़े का आटे का हलवा, खीरा, सुबह-सुबह चाय और अब जूस पी रही हूँ।

पति:- बहुत सख्त व्रत रख रही हो, यह हर किसी के बस का कहाँ है।

और कुछ खाने की इच्छा है ? देखलो कहीं कमज़ोरी न आ जाए।

=========================

रमेश (फोटो दिखाते हुए):- ये हैं वो लड़की जिस से मेरी शादी होने वाली हैं।

सुरेश:- अरे इसे तो मैं अच्छे से जानता हूँ।

रमेश:- कमीने तू इसे कैसे जानता हैं ?

सुरेश:- ये और मैं एक साथ सोते हुए पकड़े गए थे।

रमेश (आश्चर्य से):- क्या ? कब ?

सुरेश:- अरे गणित की क्लास में… ये मेरी क्लास में पढ़ती थी।

=========================

आदमी – भगवान मेरी मदद करो।

भगवान – क्या हुआ मेरे बच्चे ?

आदमी – भगवान मै क्या करुं ?

परिवार के लिए कमाऊं या उनके साथ समय व्यतीत करुं ?

भगवान – मैने तुम्हें मर्द बनाया है,

इसलिए तुम रोजी-रोटी भी कमाओ और परिवार का ध्यान भी रखो।

आदमी – पर कैसे ?

यदि मैं अपनी नौकरी पर ध्यान लगाता हूं

तो परिवार को समय नहीं दे पाता,

और परिवार मे ध्यान लगाऊ तो नौकरी ठीक से नहीं कर पाता ?

भगवान – इसलिए मैंने इतवार बनाया है,

इस दिन को परिवार के साथ बिताओ और बाकी 6 दिन मन लगाकर नौकरी करो।

आदमी – पर भगवान मै तो media में हूँ।

भगवान – ओ तेरी!!
फिर मुझे माफ करना!!!

=========================