ग्रामर की टीचर पप्पू से –
संदीप अब शराब नहीं पीता है।
इसमें संदीप क्या है ??
?
?
?
?
पप्पू –इसमें संदीप माता रानी का भगत है और
उसने नवरात्रि का व्रत रखा हुआ है।
=========================
राहुल गांधी – गुजरात में बिलकुल भी शांति नहीं है,
मैंने अपनी आँखों से देखा है कि सैकड़ों लोग
छोटी-छोटी लाठियों से लड़ रहे थे
.
मोदी – अरे पप्पुजी, उसे डांडिया कहते है
=========================
छात्र से टीचर ने पूछा बताओ एक साल में कितनी रात्रि होती हे..
छात्र– 10 रात्रि
टीचर — 10 कैसे
छात्र- 9 नवरात्री ओर 1 शिवरात्रि
टीचर अभी तक कोमा में हैं
=========================
पति:- नवरात्रि का व्रत है ??
पत्नी :- हाँ जी
पति:- कुछ खाया ?
पत्नी:- जी कुछ ख़ास नहीं
पति:- फिर भी क्या खाया ?
पत्नी:- केला,सेव,अनार ,मूंगफली, फ्रूट क्रीम, आलू की टिक्की, साबूदाने कीखीर,
साबूदाने के पापड़, कुट्टू की पूरी, सावंख के चावल,
सिंघाड़े का आटे का हलवा, खीरा, सुबह-सुबह चाय और अब जूस पी रही हूँ।
पति:- बहुत सख्त व्रत रख रही हो, यह हर किसी के बस का कहाँ है।
और कुछ खाने की इच्छा है ? देखलो कहीं कमज़ोरी न आ जाए।
=========================
रमेश (फोटो दिखाते हुए):- ये हैं वो लड़की जिस से मेरी शादी होने वाली हैं।
सुरेश:- अरे इसे तो मैं अच्छे से जानता हूँ।
रमेश:- कमीने तू इसे कैसे जानता हैं ?
सुरेश:- ये और मैं एक साथ सोते हुए पकड़े गए थे।
रमेश (आश्चर्य से):- क्या ? कब ?
सुरेश:- अरे गणित की क्लास में… ये मेरी क्लास में पढ़ती थी।
=========================
आदमी – भगवान मेरी मदद करो।
भगवान – क्या हुआ मेरे बच्चे ?
आदमी – भगवान मै क्या करुं ?
परिवार के लिए कमाऊं या उनके साथ समय व्यतीत करुं ?
भगवान – मैने तुम्हें मर्द बनाया है,
इसलिए तुम रोजी-रोटी भी कमाओ और परिवार का ध्यान भी रखो।
आदमी – पर कैसे ?
यदि मैं अपनी नौकरी पर ध्यान लगाता हूं
तो परिवार को समय नहीं दे पाता,
और परिवार मे ध्यान लगाऊ तो नौकरी ठीक से नहीं कर पाता ?
भगवान – इसलिए मैंने इतवार बनाया है,
इस दिन को परिवार के साथ बिताओ और बाकी 6 दिन मन लगाकर नौकरी करो।
आदमी – पर भगवान मै तो media में हूँ।
भगवान – ओ तेरी!!
फिर मुझे माफ करना!!!
=========================