Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Funny jokes feb month teacher and student aur santa and banta - Sabguru News
होम Humor कक्षा दसवीं की परीक्षा मे प्रश्न पूछा गया

कक्षा दसवीं की परीक्षा मे प्रश्न पूछा गया

0
कक्षा दसवीं की परीक्षा मे प्रश्न पूछा गया
Funny jokes feb month teacher and student aur santa and banta
Funny jokes feb month teacher and student aur santa and banta

पत्नी ने पति से पूछा

पत्नी :
अच्छा यह बताओ
कि तुम मूर्ख हो या मैं ???

पति : (शान्त मन से)
प्रिये यह बात तो सब लोग
जानते हैं कि तुम अत्यन्त तीव्र
बुद्धि की स्वामिनी हो
इसलिए यह कभी हो ही नहीं
सकता कि तुम किसी मूर्ख
व्यक्ति से शादी करो

भाई का नाम आगे राष्ट्रपति पुरस्कार
के लिए भेजा गया है

==========================

कक्षा दसवीं की परीक्षा मे प्रश्न पूछा गया –
माल्यार्पण करना का अर्थ बताओ

होनहार छात्र ने लिखा –

सरकारी बैँकोँ द्वारा गरीब जनता की
गाढी कमाई माल्या को अर्पण
करने को ही माल्यार्पण कहते है।

और बच्चा सीधे MBA के लिये सेलेक्ट हो गया।

==========================

मेरा नेपाली नौकर कल मेरे पास आया और बोला शाबजी-
सीरीया का बाशाह मर गया .!!

मैं बड़ा खुश हुआ चलो ISIS ka खात्मा हुआ …..

मैंने टीवी चैनल देखा ….
किसी न्यूज़ में ऐसी कोई खबर नहीं था
एक घंटे बाद मैं अपने बगीचे में गया
और …..
वहा मुझे पता चला कि वो कह रहा था कि ….
चिडिया का बच्चा मर गया!

==========================

टेक्नोलॉजी के तमाशे:-

एक पत्नी सुबह-सुबह बिस्तर से सीधे उठकर मेकअप कर रही थी।
तभी पति की भी आँख खुल गयी।

पति- पगला गयी हो क्या, सुबह सुबह मेकअप।

पत्नी- चुपचाप लेटे रहो, मुझे अपना फोन खोलना है,
उसमें चेहरा पहचान कर खुलने वाला लॉक लगा दिया था,
और अब वह मुझे पहचान नही रहा है।

पति- :-O :-O

==========================

भक्त : बाबा मेरी शादी नहीं हो रही.!

निर्मल बाबा : तस्वीर किसकी रखते हो जेब में.?

भक्त : नरेन्द्र मोदी की.!

निर्मल बाबा : वहीँ कृपा रुकी हुई है,
दिग्विजय सिंह की तस्वीर रखा करो जेब में !
बुढ़ापे तक शादी होती रहेगी।

==========================

बंता: खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था।

संता: ये क्या है ?

बंता: लव लेटर है।

संता: मगर ये तो खाली है।

बंता: आज कल बोलचाल बंद है।

==========================

राहुल गाँधी ने अमेठी के किसानों से पूछा कि…
इतनी मोटी घास !!
क्या बाहर से बीज मगांया है ?

किसान – घास नहीं गन्ने की फसल है ।

राहुल – अच्छा ! गुड़ वाला गन्ना

किसान – हाँ।

राहुल ग़ांधी – अभी इसमें गुड़ लगना शुरु नहीं हुआ ,
कब तक लगेगा ?

किसान – जब आप प्रधानमंत्री बनेंगे तब …..

==========================