मोटू ने अपने दोस्त पतलू से कहा, इतना मीठा-मीठा बोलती है पड़ोसन, कसम से शुगर हो गई है।
पतलू ने पूछा, फिर कैसे कंट्रोल करते हो?
मोटू बोला:- वो तो शुक्र है बीवी का।
कड़वा-कड़वा बोल के बैलेंस करती है।
================================
पत्नी ने पति को मैसेज किया:- ऑफिस से लौटते समय सब्जी लेते आना,
और हाँ, पड़ोसन ने तुम्हारे लिए हैलो कहा है।
पति:- कौन सी पड़ोसन ?
पत्नी:- कोई नहीं, मैंने मैसेज के अंत मे पड़ोसन का नाम इसलिए लिखा ताकि मैं निश्चित हो
सकूं कि तुमने मेरा पूरा मैसेज पढ़ा लिया।
================================
मोटू:- गणित का सवाल पूछ सकता हूं?
पतलू:- हां पूछो
मोटू:- अगर रोहित के पास 500 रुपये हैं,
और फिर अंजलि ने उसको हल्की सी मुस्कान दे दी,तो रोहित के पास कितना रुपया बचेगा?
================================
मोटू:- यार शादीशुदा समझदार पति अख़बार में अपना राशिफल नहीं देखते,
पतलू:- क्यों?
मोटू:- वो बीवी का चेहरा देखकर ही जान लेते हैं कि
आज का दिन कैसा गुज़रेगा
================================
मोटू:- यार पतलू, आजकल ये आलू क्यों उदास रहता है…?
पतलू:- क्योंकि आलू की गर्लफ्रेंड प्याज अब पैसे वाली हो गई है…
मोटू:- तो इससे क्या हुआ..?
पतलू:- यार तुम नहीं समझोगे, वह अब महंगे लोगों जैसे एप्पल वगैरह के साथ उठती-बैठती है…..
================================
पत्नी:- अपने पुराने कपड़े डोनेट करूं क्या?
पति:- डोनेट क्या करना, फेंक दे…
पत्नी:- नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब, भूखी प्यासी औरते हैं, कोई भी पहन लेगी।
पति:- तेरे नाप के कपड़े जिसको आएंगे वो भूखी प्यासी थोड़ी ही होगी…
================================
लड़का:- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?
लड़की:- लोग समय के साथ बदल जाते हैं लेकिन तुम नहीं बदले।
लड़का:- वह कैसे?
लड़की:- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी बेरोजगार थे और आज भी बेरोजगार हो।
================================
एक वकील ने नया ऑफिस खोला, दूसरे ही दिन पहला क्लाइंट आता दिखाई दिया..
जैसे ही क्लाइंट ऑफिस में घुसने लगा! वकील टेलीफोन उठाकर क्लाइंट को
शोऑफ करते हुए बोला- देखो राय बहादुर तुम नाकू जी से कहो कि वह केस जीत गए हैं…
फिर आए हुए व्यक्ति की ओर देखकर बोला- जी कहिए मैं आपकी क्या सेवा कर सकता हूं…
व्यक्ति हिचकिचाते हुए बोला- मेरी सेवा नहीं?
मैं तो खाली आपका टेलीफोन ठीक करने आया था…
================================