Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes feb month teacher and student aur sonu and banta - Sabguru News
होम Humor मोटू ने अपने दोस्त पतलू से कहा

मोटू ने अपने दोस्त पतलू से कहा

0
मोटू ने अपने दोस्त पतलू से कहा
funny jokes may month santa and banta aur pati and patni
funny jokes feb month teacher and student aur sonu and banta
funny jokes feb month teacher and student aur sonu and banta

मोटू ने अपने दोस्त पतलू से कहा, इतना मीठा-मीठा बोलती है पड़ोसन, कसम से शुगर हो गई है।

पतलू ने पूछा, फिर कैसे कंट्रोल करते हो?

मोटू बोला:- वो तो शुक्र है बीवी का।

कड़वा-कड़वा बोल के बैलेंस करती है।

================================

पत्नी ने पति को मैसेज किया:- ऑफिस से लौटते समय सब्जी लेते आना,

और हाँ, पड़ोसन ने तुम्हारे लिए हैलो कहा है।

पति:- कौन सी पड़ोसन ?

पत्नी:- कोई नहीं, मैंने मैसेज के अंत मे पड़ोसन का नाम इसलिए लिखा ताकि मैं निश्चित हो

सकूं कि तुमने मेरा पूरा मैसेज पढ़ा लिया।

================================

मोटू:- गणित का सवाल पूछ सकता हूं?

पतलू:- हां पूछो

मोटू:- अगर रोहित के पास 500 रुपये हैं,

और फिर अंजलि ने उसको हल्की सी मुस्कान दे दी,तो रोहित के पास कितना रुपया बचेगा?

================================

मोटू:- यार शादीशुदा समझदार पति अख़बार में अपना राशिफल नहीं देखते,

पतलू:- क्यों?

मोटू:- वो बीवी का चेहरा देखकर ही जान लेते हैं कि
आज का दिन कैसा गुज़रेगा

================================

मोटू:- यार पतलू, आजकल ये आलू क्यों उदास रहता है…?

पतलू:- क्योंकि आलू की गर्लफ्रेंड प्याज अब पैसे वाली हो गई है…

मोटू:- तो इससे क्या हुआ..?

पतलू:- यार तुम नहीं समझोगे, वह अब महंगे लोगों जैसे एप्पल वगैरह के साथ उठती-बैठती है…..

================================

पत्नी:- अपने पुराने कपड़े डोनेट करूं क्या?

पति:- डोनेट क्या करना, फेंक दे…

पत्नी:- नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब, भूखी प्यासी औरते हैं, कोई भी पहन लेगी।

पति:- तेरे नाप के कपड़े जिसको आएंगे वो भूखी प्यासी थोड़ी ही होगी…

================================

लड़का:- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?

लड़की:- लोग समय के साथ बदल जाते हैं लेकिन तुम नहीं बदले।

लड़का:- वह कैसे?

लड़की:- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी बेरोजगार थे और आज भी बेरोजगार हो।

================================

एक वकील ने नया ऑफिस खोला, दूसरे ही दिन पहला क्लाइंट आता दिखाई दिया..

जैसे ही क्लाइंट ऑफिस में घुसने लगा! वकील टेलीफोन उठाकर क्लाइंट को

शोऑफ करते हुए बोला- देखो राय बहादुर तुम नाकू जी से कहो कि वह केस जीत गए हैं…

फिर आए हुए व्यक्ति की ओर देखकर बोला- जी कहिए मैं आपकी क्या सेवा कर सकता हूं…

व्यक्ति हिचकिचाते हुए बोला- मेरी सेवा नहीं?

मैं तो खाली आपका टेलीफोन ठीक करने आया था…

================================