एक बहानेबाज कर्मचारी के दादा उसके ऑफिस आए और बॉस से बोले- आपके दफ्तर में
मोनू नाम का एक आदमी काम करता है, मुझ उससे मिलना है,
वह मेरा पोता है। बॉस बोला- मुझे अफसोस है, आपने आने में थोड़ी देर कर दी।
वह आपकी अर्थी को कंधा देने के लिए छुट्टी लेकर जा चुका है।
============================
पति:- खाना दो, मुझे देर हो रही है।
पत्नी:- पांच मिनट रुको।
पति:- नहीं, फिर मैं बाहर ही खा लूंगा।
पत्नी:- कहा ना, पांच मिनट रुक जाओ!
पति:- पांच मिनट में तैयार हो जाएगा क्या?
पत्नी:- नहीं, पांच मिनट में मैं तैयार हो जाऊंगी।
============================
लाजो:- बहन, यह बात गुप्त ही रखना।
लाजो:- हां हां, मैं तो गुप्त ही रखूंगी,
पर जिनसे मैं यह बात कहूंगी, शायद वे उसे गुप्त नहीं रख सकेंगी।
============================
पति-पत्नी दोनों दार्शनिक थे। एक दिन दोनों घर के बरामदे में बैठे दर्शनशास्त्र के
किसी गूढ़ पहलू पर खामोशी के साथ विचार कर रहे थे।
कई घंटों तक दोनों ने एकदूसरे से कोई बात नहीं की।
दोनों आमने-सामने बैठ कर चुपचाप ही सोचते रहे।
काफी देर बाद अचानक पति उठ खड़ा हुआ, अच्छा, तो अब मैं चलता हूं।
पत्नी भी उठ खड़ी हुई और बोली, ‘हां..हां.. ठीक है, मेरे भी पति के आने का टाइम हो गया है।
============================
एक आदमी इम्तिहान देने गया। एग्जामिनर ने कहा, तुम्हारी हाजिरी बहुत कम है,
इसलिए तुम इम्तिहान में नहीं बैठ सकते।
इम्तिहान देने वाला व्यक्ति, ‘कोई बात नहीं, मैं खड़े-खड़े पेपर दे दूंगा।
============================
महिला (डॉक्टर से)- मेरे पति ने नींद में बोलना शुरू कर दिया है।
डॉक्टर- आप उन्हें दिन में बोलने का मौका दीजिए।
============================
पत्नी- आपको मुझमें क्या अच्छा लगता है।
मेरी समझदारी या मेरी सुंदरता।
पति- मुझे तो ये तुम्हारी मजाक करने की आदत अच्छी लगती है।
============================
परीक्षा के बाद सोहन और मोहन की लड़ाई हो रही थी।
मनोज ने पूछा कि क्यों लड़ रहे हो तो
सोहन बोला:- इसने पूरी कॉपी ब्लैंक छोड़ दी।
मनोज:- तो तुम्हें क्या दिक्कत है?
सोहन:- मैंने भी पूरी कॉपी ब्लैंक छोड़ी है।
अब टीचर को लगेगा कि मैंने इसकी नकल की है।
============================