लड़का लड़की को अपनी कार में बैठा कर ले जा रहा था
लड़की:- हम कहां जा रहे हैं?
लड़का:- लॉन्ग ड्राइव पर,
लड़की:- वाओ ,पहले क्यों नहीं बताया?
लड़का:- मुझे खुद अभी पता चला…
लड़की:- कैसे?
लड़का:- क्योंकि ब्रेक नहीं लग रहे..
================================
जब हसबैंड और वाइफ तलाक के लिए अदालत पहुंचे..
जज:- आप लोगों के पास तीन बच्चे हैं, तलाक लिया तो इन्हें कैसे बांटोगे..?
पति पत्नी में काफी देर बहस हुई। इसके दो दोनों बोले,
अच्छा साहब फिर हम एक साल बाद आएंगे एक और बच्चे के साथ…
================================
भूगोल टीचर:- पृथ्वी से कोई दूसरा छोटा ग्रह टकराता है तो क्या होगा..
स्टूडेंट:- टंन्न जैसी जोर की आवाज आएगी..
भूगोल टीचर गुस्से में:- क्यों..?
स्टूडेंट:- क्योंकि, ये दुनिया पित्तल दी…
================================
चिंटू- तूने अपनी सगाई क्यों तोड़ दी?
पप्पू:- अरे यार, उसका कोई बॉयफ्रेंड नहीं था
चिंटू- तो?
पप्पू- जो आज तक किसी की ना हो सकी वो मेरी क्या होगी
================================
एक आदमी की तबियत खराब होने पर उसने डॉक्टर को दिखाया…
डॉक्टर ने कहा- आप सिर्फ 12 घंटे के मेहमान हो… शायद सवेरा भी नहीं देख पाओगे!
आदमी ने यह बात बडे दुख के साथ अपनी पत्नी को बताई
और सोचा कि यह आखिरी रात अपनी पत्नी के साथ प्यार से बिताई जाए!
दोनों ने बड़ी देर तक बातें की और साथ में बिताए लम्हों को याद किया…
थोड़ी देर बाद पत्नी को सोते हुए देखकर पति ने पूछा: तुम सो रही हो?
पत्नी:- क्या करूं, तुम्हें तो सुबह उठना नहीं है…
पर मुझे तो उठना है।
================================
टीचर:- अगर एक तरफ पैसा और
दूसरी तरफ दिमाग हो, तो क्या चुनोगे?
स्टूडेंटः पैसा
टीचर:- गलत, मैं दिमाग चुनती
विद्यार्थीः- आप सही कह रही हैं मैडम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है, वो वही चुनता है…
================================
एक डॉक्टर ने रिसर्च कर के एक आइसक्रीम का आविष्कार किया
जिसे रोजाना 100 ml खाने के बाद 40 साल की औरत 20 साल की लगेगी…
दोस्त:- तब तो खूब बिकती होगी… पूरा मार्किट कवर कर लिया होगा। बहुत डिमांड होगी…?
डाक्टर:- भाई बिके तो तब, जब कोई औरत खुद को 40 की समझे…!!!
================================
शादी के बाद पहली रात को पप्पू बहुत कन्फ्यूज था। उसे समझ नहीं आ रहा था कि अपनी पत्नी से क्या बात करे।
आधे घंटे के बाद डर-डर के बोला- आप घर पर बता के तो आई है ना, कि आज रात यहीं रुकने वाली हैं।
================================
टीचर:- बिजली कहां से आती है?
मोनू:- मामा के यहां से…
टीचर:- कैसे?
मोनू:- जब भी बिजली जाती है तब पापा बोलते हैं.. काट दी ‘सालों’ ने…
================================