पप्पू बिजली की दुकान पर गया और दुकानदार से बोला:
एक काला बल्ब देना…
दुकानदार:- तुम काले बल्ब का क्या करोगे…?
पप्पू:- यार, दोपहर को अंधेरा करके सोने का मजा ही कुछ और है…!!!
============================
पप्पू आई टी कंपनी में इंटरव्यू देने गया
इंटरव्यू लेने वाला – जावा के चार वर्जन बताइए?
पप्पू – मर जावा, मिट जावा, लुट जावा, और सद्दके जावा।
इंटरव्यू लेने वाला – शाबाश, अब सीधा घर जावा।
============================
पप्पू अपनी पत्नी से-
अच्छा ये बताओ ‘बिदाई’ के समय तुम
लड़कियां इतनी रोती क्यों हो?
पत्नी- वो इसलिए अगर तुम्हें पता चले…
अपने घर से दूर जाकर कोई तुमसे
‘बर्तन मंजवाएगा’ तो क्या तुम नाचोगे..
============================
लड़की- सुनो, शादी के बाद तुम्हारे सब दुख बांट लूंगी।
लड़का- उसकी जरूरत नहीं है, मैं एकदम मस्त हूं कोई दुखी नहीं हूं।
लड़की- मैं शादी के बाद की बात कर रही हूं…
============================
एक छोटी बच्ची ने अपनी मम्मी से पूछा –
मम्मी, आपने कहा था कि परियों के पंख होते हैं और वह उड़ सकती हैं?
मम्मी – हां बेटी, कहा था।
बच्ची- कल रात डैडी, काम वाली को कह रहे थे कि वह तो परी हैं।
मम्मी वह कब उड़ेगी?
मम्मी बच्ची से – सुबह होते ही उड़ जाएगी…
============================
पप्पू ने अपने दोस्त संता से पूछा…
पप्पू- पता है मिल्क शेक की खोज कब हुई थी…?
संता- नहीं…तुम ही बताओ
पप्पू- मिल्कशेक की खोज तब हुई थी
जब एक बार एक महिला ने दूध वाले से कहा था…
भैया, इसमें और कलर दिखाइए ना…!!!
============================
पप्पू ने पूछा – कैसे हैं बाबाजी…?
बाबाजी बोले – हम तो साधू हैं बेटा
हमारा राम हमें जैसे रखते हैं,
हम वैसे ही रहते हैं।
तुम तो सुखी हो ना बच्चा…?
पप्पू बोला – हम तो संसारी लोग हैं बाबाजी
हमारी सीता हमें जैसे रखती है,
हम वैसे ही रहते हैं।
============================
दो दोस्त शराब पीकर रेल की पटरियों के बीचो बीच जा रहे थे।
पहला- हे भगवान, मैंने इतनी सीढिय़ां पहले कभी नहीं चढ़ीं।
दूसरा- अरे सीढिय़ां तो ठीक हैं, मैं तो इस बात पर हैरान हूं कि पकड़ने के लिए रेलिंग कितनी नीचे लगी हुई हैं।
============================