दो पड़ोसन आपस में बात कर रही थी
रानी:- तुम्हे पता है 24 साल तक मेरे कोई औलाद नहीं हुई
काजल:- तो फिर तूने क्या किया ? 😮😮😮
रानी:- जब मैं 24 साल की हुई तब घरवालों ने जाके
मेरी शादी करवाई फिर कहीं जाकर मुन्ना हुआ 😬😝😜
दूसरी पड़ोसन ICU में भर्ती है
==============================
एग्जाम हॉल में :
कालू:- 2nd question का Answer क्या है ?
लाजो:- पता नहीं
कालू:- 5th question का Answer बता दे
लाजो:- नहीं आता
कालू:- 9 , 11 , 18 , 22 किसी का भी बता दे
लाजो:- इनके ans भी नहीं आते मुझे
कालू:- अगर तेरे 80% आये ना तो
तेरे खून का एपिसोड crime patrol में जरूर आएगा 😉 😜 😉 😜😉 😜 😉 😜
==============================
दो बुज़ुर्ग अदालत में तलाक के लिए गए……
जज ने पूछा, इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप ?
महिला बोली, जज साहब !
मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं।
जज ने पूछा, वो कैसे ?
महिला ने कहा, इनकी जब मर्ज़ी होती है,
मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं…
और जब मैं बोलना शुरू करती हूँ,
अपने कान की मशीन निकाल देते हैं।😜😀😀😀😜😜😜😀😀😀😃
==============================
एक बुढ़िया का दामाद बहोत काला था ।
सास:- दामाद जी आप तो 1 महीना यहाँ रुको दूध, दही खाओ ।
मौज करो आराम से रहो यहाँ
दामाद:- अरे वाह सासु माँ आज बड़ा प्यार आ रहा है मुझ पे ।
सास:- अरे प्यार व्यार कुछ नहीं कलमुहे वो हमारी भैंस का बच्चा मर गया ,
कम से कम तुम्हे देख कर दूघ तो देती रहेगी।
==============================
एक माँ अपने बच्चे का फोटो खिंचवाने के लिए फोटो-स्टूडियो लेकर गई
फोटोग्राफर बच्चे को पुचकारते हुए
बोला:- बेटा, मेरी तरफ देखो…
इस कैमरे से अभी कबूतर निकलेगा !
बच्चा बोला:- फोकस एडजस्ट कर,
जाहिलों जैसी बातें मत कर,
पोर्ट्रेट मोड यूज करना,
मैक्रो के साथ, ISO 200 के अंदर रखना !
High resolution में pic आनी चाहिए…
Facebook पे अपलोड करनी है, वरना पैसे नहीं मिलेंगे …..
साला, ‘कबूतर’ निकालेगा…! तेरे बाप ने डाला था कबूतर कैमरे में..?
फोटोग्राफर:- बेटा कौन से स्कूल में पढते हो ?
बच्चा:- आँगन बाड़ी में….
==============================
शराब के बार के सामने एक छोटा सा तालाब था।
झमाझम बारिश हो रही थी और उस बारिश में पूरा भीगा हुआ एक
बुजुर्ग आदमी हाथ में एक छड़ी पकड़े था
जिससे बँधा धागा तालाब के पानी में डूबा हुआ था।
एक राहगीर ने उससे पूछा: क्या कर रहे हो बाबा ?
बुजुर्ग:- मछली पकड़ रहा हूँ।
राहगीर बारिश में भीगे उस बुजुर्ग को देख बहुत दुखी हुआ,
बोला:- बाबा, मैं बार में व्हिस्की पीने जा रहा हूँ।
आओ तुम्हें भी एक पैग पिलाता हूँ।
ऐंसे तो तुम्हे सर्दी लग जायेगी। आओ अंदर चलें।
बार के गर्म माहौल में बुजुर्ग के साथ व्हिस्की पीते हुए
महाशय ने बुजुर्ग से पूछा: हाँ तो, बाबा, आज कितनी मछलियाँ फँसीं ?
बुजुर्ग बोला – तुम आठवीं मछली हो, बेटा !
==============================
कालू अपनी दादी से – दादी माँ आप टेँ बोल कर दिखा सकतीं है मुझे ?
दादी:– टेँ …!
कालू:– वाह दादी एक बार और ?
दादी:– टेँ …!!
कालू:– दादी आप तो कमाल की टेँ बोलती हैँ….
एक बार मम्मी को भी बोलकर दिखाओ ना ?
दादी:– क्यों रे तेरी माँ को क्यों बोलकर दिखाऊं ?
कालू:– नीचे मम्मी अपनी सहेलियों से कह रही हैँ…
ये बुढिया पता नहीँ कब “टेँ” बोलेगी ?
==============================