एक आदमी ने भगवान से पूछा- आपके लिए करोड़ों साल कितने होते हैं?
भगवान- एक सेकंड के बराबर
आदमी- और करोड़ों रुपये?
भगवान- एक फूटी कौड़ी के बराबर
आदमी- तो क्या, आप मुझे एक फूटी कौड़ी दे सकते हैं?
भगवान- क्यों नहीं, रुक एक सेकंड…
================================
पत्नी:- अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूं?
पति:- हां… ले लो जो ठीक लग रहा है।
पत्नी:- राय नहीं मांग रही आपकी…
पूछ रही हूं… छील लोगे इतने… कि कम लूं
================================
सोहन- जब तुम तनाव में होते हो तो क्या करते हो?
मोहन- मंदिर चला जाता हूं
सोहन- बहुत बढ़िया, वहां जाकर ध्यान लगाते हो?
मोहन- नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं।
उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है…
================================
मास्टर जी– मुहावरे का अर्थ बताओ सांप की दुम पर पैर रखना
स्टूडेंट– पत्नी को मायके जाने से रोकना
मास्टर जी समझ नही पा रहे हैं कि इसे बाहर निकालू या क्लास का मॉनीटर बनाऊ…
================================
फेकू- तेरे चेहरे पर ये चोट कैसी?
पप्पू- यार! मोबाइल फोन की वजह से एक हादसा हो गया
फेकू- क्या हुआ, बैटरी ब्लास्ट हो गई क्या?
पप्पू- नहीं यार! मोबाइल का पासवर्ड पत्नी को पता लग गया
और फिर उसने बहुत मारा…
================================
कंजूस अपने लड़के को बुरी तरह पीट रहा था…
पड़ोसी– क्यों मार रहे हो बेचारे को?
कंजूस की बात सुनकर पड़ोसी हैरान रह गया…
कंजूस बोला– इसको बोला था,
एक सीढ़ी छोड़कर सीढियां चढ़ना,
चप्पल कम घिसेगी,
साला दो सीढ़ी छोड़कर चढ़ा,
पजामा फाड़ लाया…
================================
पति:- ये कैसा खाना बनाया है तुमने,
बिलकुल गोबर जैसा…?
पत्नी:- हे भगवान, इस आदमी ने हर चीज चख रखी है…..
================================
टीचर- छोटी मधुमक्खी तुम्हें क्या देती है?
बच्चे- शहद!
टीचर- पतली बकरी?
बच्चे- दूध!
टीचर- और मोटी भैंस?
बच्चे- होमवर्क और फिर थप्पड़ पे थप्पड़।
================================