Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes jan month doctor and kalu aur banta and santa - Sabguru News
होम Humor बबली ने बंटी से पूछा क्या तुम मुझसे शादी करोगे

बबली ने बंटी से पूछा क्या तुम मुझसे शादी करोगे

0
बबली ने बंटी से पूछा क्या तुम मुझसे शादी करोगे
funny jokes apr month panti and pati aur santa and rani
funny jokes jan month doctor and kalu aur banta and santa
funny jokes jan month doctor and kalu aur banta and santa

बबली ने बंटी से पूछा- क्या तुम मुझसे शादी करोगे?

बंटी ने कहा- हां। फिर काफी देर तक चुप्पी छाई रही।

आखिर बबली ने फिर पूछा- तुम चुप क्यों हो? कुछ कहो ना।

बंटी- अब क्या कहूं! मैं पहले ही जरूरत से ज्यादा कह गया हूं।

============================

टीचर:- भारत की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है।

एक महिला हर तीसरे सेकेंड एक बच्चों को जन्म देती है।

इसे रोकने के लिए हमें क्या करना चाहिए?

छात्र- उस महिला को ढूंढकर उसकी हत्या कर देनी चाहिए।

============================

कालू:- समुद्र में दही डाल रहा था।

वीनू:- तुम ऐसा क्यों कर रहे हो?

कालू:- पापा ने कहा है कि आज घर में बहुत सारे लोग आएंगे। लस्सी ज्यादा बनाना।

============================

एक आदमी ने लाइब्रेरियन को फोन करके पूछा-लाइब्रेरी सुबह कितने बजे खुलेगी?

लाइब्रेरियन-आधी रात को तुम ये सवाल क्यों पूछ रहे हो?

तुम्हें लाइब्रेरी जाने की इतनी जल्दी क्यों है?

आदमी खीझ कर बोला-जाने की नहीं बाहर निकलने की जल्दी है। मैं लाइब्रेरी में बंद हूं।

============================

सुरेश को मुकेश ने एक वाक्य को समझाने के लिए कहा।

वाक्य था, दुख हमेशा साथ रहता है, पर खुशी आती जाती रहती है।

मुकेश ने कहा, मेरी पत्नी हमेशा मेरे साथ रहती है, पर उसकी बहन आती और जाती रहती है।

============================

सास (नई बहू से), ‘मैं इस घर की गृह मंत्री हूं, मेरे पति विदेश मंत्री हैं,

बेटा आपूर्ति मंत्री है और मेरी बेटी योजना मंत्री है। तुम कौन सा मंत्रालय लेना पसंद करोगी ?

बहु:- जी, मैं तो विपक्ष में बैठूंगी।

============================

एक महिला ने डॉक्टर से कहा कृपया मेरे पति का कोई इलाज कीजिए।

डाक्टर ने पूछा:- क्या बीमारी है उन्हें?

महिला ने उत्तर दिया:- मैं घंटों बोलती रहती हूं, वह कुछ सुनते ही नहीं।

डाक्टर ने कहा:- यह बीमारी थोड़े ही है? यह तो वरदान है।

============================

पहला:- तुमने तो कहा था कि तुम सीमेंट फैक्ट्री लगाने जा रहे हो, उसका क्या हुआ?

दूसरा:- कहा तो था, लेकिन उसे बनाने के लिए सीमेंट ही नहीं मिला।

============================