जब संता ने किया ट्रेन में सफर…
संता:- मैं पूरी रात ट्रेन में सो नहीं पाया।
बंता:- पर क्यों?
संता:- ऊपर वाली बर्थ मिली थी
बंता:- तो, किसी से भी बदल लेता।
संता:- अरे…नीचे वाली बर्थ पर कोई था ही नहीं। किस से बदलता।
============================
संता की परेशानी…
संता और बंता आपस में चर्चा कर रहे थे।
संता:- अगर मैं कॉफी पी लूं तो सो नहीं सकता…
बंता:- मेरे साथ बिल्कुल उल्टा है, अगर मैं सो जाऊं तो कॉफी नहीं पी सकता।
============================
पत्नी से जब पति से पूछा…
पत्नी (पती से):- शादी करने आए थे तब तो बहुत अकड़ के चल रहे थे।
अब क्यों सहमे-सहमे से हो?
पति (पत्नी से):- तब मैं अकेला नहीं था पूरी बारात मेरे साथ थी।
============================
संता से परेशान है पड़ोसी
संता- कल रात हमारे पड़ोसी को पता नहीं क्या हुआ। आधी रात को आकर हमारा दरवाजा पीटने लगा।
बंता- अच्छा फिर आपने किया किया।
संता- मैंने क्या करना था, मैं भी मस्ती में तबला बजाता रहा।
============================
पति:- तुम्हारी रोज रोज की फरमाइशों से परेशान होकर में आत्महत्या कर लूंगा।
पत्नी:- आप भी ना रुला के ही मानोगे। चलो अब एक अच्छी सी सफेद साड़ी दिला दो बस…
वरना तुम्हारी तेहरवीं पर क्या पहनूंगी…
============================
पप्पू अपनी मां से- मम्मी 10 रुपये देना बाहर एक गरीब को देने हैं।
मां- कहां है गरीब?
पप्पू- घर के बाहर ही खड़ा है, बेचारा धूप में आइसक्रीम बेच रहा है।
============================
छात्र ने बताया सोच और वहम में फर्क
अध्यापिका- सोच और वहम में क्या फर्क है?
छात्र – आप गुड लुकिंग हैं ये हमारी सोच है, और हम अभी बच्चे हैं ये आपका वहम है।
============================
जब बंटी ने कंप्यूटर के लिए मांगी कील
बंटी:- मुझे एक हथौड़ा और कील चाहिए
दुकानदार:- किस लिए?
बंटी:- मेरे कंप्यूटर के लिए
दुकानदार:- मगर कंप्यूटर में कील का क्या काम?
बंटी:- मुझे कंप्यूटर में विंडो लगानी है…
============================