डॉक्टर – मैंने तुम्हें बिल्कुल ठीक कर दिया
पप्पू – हां आपकी दवा ने कमाल कर दिया
डॉक्टर – मुझे कुछ तो इनाम दो
पप्पू – बाबू जी
मैं तो गरीब आदमी हूँ
कब्र खोदता हूँ
कहिये तो आपकी फ्री में खोद दूँगा 🙂 😉
===========================
पप्पू – पापा भूकंप आया
पापा – अरे कहाँ आया
पप्पू – हमारे घर पूरा बेड हिल गया
पापा – कितनी तीव्रता का था
पप्पू – 5.3 का
पापा – बेटा कुछ पढ़ लिया कर
अब तो भूकंप भी तेरे से ज्यादा नंबर लाने लगा है 🙂 😉
===========================
एक औरत चुनाव में खड़ी हुई
सहेली – वाह बहन तू तो चुनाव लड़ रही है
औरत – हां और देखना मैं पक्का जीतूंगी
सहेली – अच्छा तुझे ये
चुनाव लड़ने का ख्याल कहाँ से आया
औरत – अरे जब भी मेरी अपने पति से
लड़ाई होती है
तो मैं ही तो जीतती हूँ 🙂 😉
===========================
कालू – फरवरी आने वाली है
वेलेंटाइन डे की क्या तैयारी हैं
पप्पू – मेरी तो कोई गर्लफ्रेंड भी नहीं है
कालू – क्या तुझसे आज तक
एक लड़की भी सैट नहीं हुई ?
पप्पू – अबे मेरे से घड़ी में अलार्म
सैट नहीं होता लड़की क्या खाक सैट होगी 🙂 😉
===========================
कालू बस में सुन्दर लड़की पे पास बैठ गया
कालू – वेलेंटाइन डे आने वाला है
लड़की – तो मैं क्या करूँ
कालू – मैं तो तुम्हें डार्लिंग
कहना पसंद करूँगा
तुम मुझे क्या कहना पसंद करोगी
लड़की – मैं तुम्हें “भैया” कहना पसंद करूँगी 🙂 😉
===========================
पत्नी धूप में बैठकर
मूंगफली खा रही थी
कालू – मुझे भी दो ना मूंगफली
पत्नी ने एक मूंगफली दे दी
कालू – बस एक
पत्नी – और खा के क्या करोगे बाकि सबका स्वाद भी ऐसा ही है 🙂 😉
===========================
लाजो और काडु में लड़ाई हो गयी
लाजो रूठकर मायके चली गयी
बेचारे काडु ने फोन किया ,,
काडु – जानू मुझे माफ़ कर दो
वापस आ जाओ ना
लाजो – पहले जरा किचन से एक ग्लास लाओ
और उसे जमीन पर पटक दो
काडु – पटक दिया
लाजो – अब जो कांच के टुकड़े हैं
उनको फिर से जोड़ सकते हो क्या ?
काडु – जोड़ने की जरुरत नहीं है डार्लिंग
ग्लास टूटा ही नहीं है क्योंकि गिलास स्टील का था 🙂 😉
लाजो – आप भी बड़े वो हो जी
कल लेने आ जाना 🙂 😉
===========================