सोनू:- जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, दिन-प्रतिदिन इंसान अमीर बनता जाता है।
मोनू:- कैसे?
सोनू:- बूढ़े होने पर चांदी बालों में, सोना दांतों में, मोती आंखों में,
शुगर खून में और महंगे पत्थर किडनी में पाए जाने लगते हैं।
============================
पति – आज खाने में क्या बना रही हो?
पत्नी – आलू की सब्जी बना रही हूं!
पर मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि
आलू अभी तक पके क्यों नहीं!
पति – तो तुम ऐसा क्यों नहीं करती!
पत्नी – क्या करूं?
पति – तुम थोड़ी देर आलू से बातें करके देखो,
शायद पक जाए…!!
============================
संता- डॉक्टर चश्मा लगने के बाद मैं पढ़ तो सकूंगा ना…?
.
डॉक्टर- हां बिल्कुल…
संता- फिर ठीक है डॉक्टर, नहीं तो अनपढ़ आदमी
की जिंदगी भी कोई जिंदगी है…!!
============================
पति – पता है, विदेशों में तलाक लेना बहुत आसान है..!
पत्नी – जानती हूं, तभी तो वहां की लड़कियां
शादी के समय रोती नहीं हैं…!!!
============================
शाम को पति के घर आते ही पत्नी ने किच-किच शुरू कर दी।
परेशान पति:- अरे यार दिनभर का थका-हारा आया हूं,
पहले फ्रेश तो होने दो।
पत्नी:- मैं भी तो दिनभर अकेली थी,
तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूं।
============================
टीचर:- कल तुम कोचिंग नहीं आए, कहां थे?
पप्पू:- वो कल हमारे यहां मंदिर में ब्युटीफुल ट्रेजडी था ना, इसलिए नहीं आ पाया।
टीचर:- ब्युटीफुल ट्रेजडी??? मतलब ?
पप्पू:- मतलब सुंदरकांड था।
टीचर अभी भी सदमे में है…
============================
टीचर (छात्र से) :- एक उपाय बताओ जिससे वन की कटाई रोकी जा सके।
छात्र:- हमें परीक्षाओं को रद्द करके कागज बचाना चाहिए।
============================
संता – डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था ।
डॉक्टर- तो अब क्या ?
संता – आपने नहाने को मना किया था, आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा कि पूछता चलू
अब नहा लूं क्या ?? 😆😎😎😜😜😜
============================
पड़ोसन ने पूछा….
काए बहन काढ़ा, विटामिन C, जिंक, स्टीम लगातार लेने के बाद तुमाई इम्युनिटी कित्ती बढ़ी????
जवाब मिला,
बहन, भोत बड़ी है
पहले हमाई इनसे झगड़ा में 5-10 मिनिट में सांस फूल जाति….
अब तो हम घण्टे भर आराम से लड़ लेत हैं ….😂😂
============================