पति:- सब्जी में नमक क्यों नही है?
पत्नी:- वो सब्जी थोड़ी जल गयी थी ना।
पति:- तो नमक क्यों नही डाला?
पत्नी:- हम लोग जले पर नमक नहीं छिड़कते।
================================
बेटा, पापा से:- मुझे बाइक दिला दो
पिताजी:- भगवान जी ने टांगे किस लिए दी है?
बेटा:- एक टांग किक मारने के लिए और दूसरी गियर डालने के लिए
फिर क्या……. दे थप्पड़ पे थप्पड़
================================
सोहन– आपकी बीवी दिखाई नहीं दे रहीं
बॉस– नहीं मैं उसे पार्टी में नहीं लाता
सोहन– क्यों सर
बॉस– वो गांव की हैं ना
संता –
.
.
.
.
ओहह,
मुझे लगा केवल आपकी हैं सॉरी..
अाजकल सोहन बेरोजगार है
================================
प्रिंसिपल– पप्पू तुम्हारी मम्मी शिकायत लेके आई हैं कि तू पढ़ता नहीं
प्रिंसिपल– अच्छा, बताओ घर में शौचालय बनवाने के क्या फायदे हैं?
पप्पू– जी वातावरण में गन्दी गैसें नहीं फैलती
प्रिंसिपल– वाह और कुछ
पप्पू–
.
.
.
.
और खेत की तरह बार-बार आगे नहीं सरकना पड़ता…
================================
लड़की (रोते हुए)– मेरा मोबाइल चोरी हो गया
लड़का– किसने चुराया, उसे पकड़ा नहीं
लड़की– जो लोग चोरी करते हैं उन्हें जीवन भर
पछताना पड़ता है
लड़का –
.
.
.
.
सही कहा मैंने 4 साल पहले तेरा दिल चोरी किया था
अब तक पछता रहा हूं…
================================
पति:- अरे सुनो, मुन्ना रो रहा है चुप कराओ इसे…
पत्नी (गुस्से में):- मैं काम करूं या बच्चे संभालू,
मैं इसे दहेज में नहीं लाई थी, खुद ही चुप करा लो।
पति:- फिर रोने दे…
मैं कौन सा इसे बारात में लेकर गया था..
================================
पप्पू एक माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में इंटरव्यू देने गया…
इंटरव्यू लेने वाला:- Java के चार वर्जन बताइये…
पप्पू:- मर जावा, मिट जावा, लुट जावा और सद्दके जावा…
इंटरव्यू लेने वालाः शाबाश, अब सीधा घर जावा…
================================
बच्ची– मम्मी आप प्रेस क्यों कर रही हो?
मम्मी– बेटी प्रेस करने से सिलवटें चली जाती हैं
बच्ची– लाओ मम्मी जल्दी से मुझे प्रेस दो
मम्मी– क्या करोगी?
बच्ची– मैं दादी के गालों की
सिलवटें मिटा के आती हूं
================================