एक डॉक्टर मरीज के पीछे भाग रहा था।
यह देख कर बाकी के डॉक्टरों ने इसकी वजह पूछी।
डॉक्टर बोला: क्या करूं! यह हर बार दिमाग का ऑपरेशन कराने आता है और बाल कटवा कर भाग जाता है।
============================
टीचर:- तुम कहां पैदा हुए थे?
विद्यार्थी:- जी तिरुवनंतपुरम में।
टीचर:- ठीक है, तिरुवनंतपुरम लिखकर दिखाओ।
विद्यार्थी (कुछ देर सोचकर):- जी मेरे ख्याल से मैं गोवा में पैदा हुआ था।
============================
डॉक्टर आधी रात को उठा और बीवी से बोला:- मैं हॉस्पिटल जा रहा हूं..फोन आया है,
इमरजेंसी है। तुम इंतजार न करना। आने में सुबह हो जाएगी।
बीवी:- क्यों जा रहे हो। रहने दो। किसी को तो अपनी मौत मरने दो।
============================
शराबी:- अगर मेरे हाथ में सरकार होती तो मैं देश की तकदीर बदल देता।
शराबी की पत्नी:- अरे, पहले अपना पाजामा तो बदल लो, सुबह से मेरी सलवार पहन कर घूम रहे हो।
============================
अध्यापक:- बिजली कड़कने पर ऐसा क्यों होता है कि चमक पहले दिखाई देती है और आवाज बाद में सुनाई देती है..?
छात्र (तपाक से):- सर, ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि हमारी आंखें आगे होती है और कान पीछे।
============================
पत्नी:- यहां मायके में मैं 15 दिनों में आधी रह गई हूं। मुझे लेने कब आ रहे हो?
पति (खुशी से):- सच…! तो फिर अभी पंद्रह दिन और इंतजार करो…
============================
मरीज:- डॉक्टर साहब मुझे एक अजीब-सी बीमारी हो गई है।
जब मेरी बीवी बात करती है तो मुझे कुछ सुनाई नहीं देता।
डॉक्टर:- अरे भले मानस, यह कोई बीमारी नहीं है। यह तो खुदा की नेमत है।
============================
डॉक्टर:- आपके चेहरे का एक्सरे लेना होगा।
महिला:- एक्सरे क्या होता है?
डॉक्टर:- फोटो खींचने जैसी प्रक्रिया होती है।
महिला:- तो दो मिनट रुकिए! मैं जरा मेकअप ठीक कर लूं।
============================
चमनलाल:- कल मेरी पत्नी मर गई, मैंने बहुत कोशिश की कि आंख में आंसू आ जाएं, पर नहीं आए।
मुझे क्या करना चाहिए?
मणिराम:- कोई बात नहीं, बस कल्पना कर लेते कि वो वापस आ गई है।
============================