Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes jan month kalu and banta aur husband and wife - Sabguru News
होम Humor एक दुकान के बाहर लिखा था, इन्सानों की तरह बात करने वाला कुत्ता बिकाऊ है

एक दुकान के बाहर लिखा था, इन्सानों की तरह बात करने वाला कुत्ता बिकाऊ है

0
एक दुकान के बाहर लिखा था, इन्सानों की तरह बात करने वाला कुत्ता बिकाऊ है
funny jokes feb month doctor and marij aur kalu and lajo
funny jokes jan month kalu and banta aur husband and wife
funny jokes jan month kalu and banta aur husband and wife

एक चोर घर में सारा सामान चुरा लेने के बाद निकल ही रहा था कि बच्चों की आंख खुल गई।

बच्चा तुरंत सारा माजरा समझ गया और

फिर बोला: मेरा स्कूल बैग भी ले जाओ अंकल, नहीं तो शोर मचा दूंगा।

============================

रोगी:- डॉक्टर साहब, मेरी प्रॉब्लम है कि मैं खुद को भगवान समझता हूं।

डॉक्टर:- ऐसा कब से है ?

रोगी:- जब से मैंने यह दुनिया बनाई है।

============================

पागलखाने में सारे पागल नाच रहे थे।

डॉक्टर ने पूछा:- तुम लोग नाच क्यों रहे हो?

एक पागल बोला:- हम सब बाराती हैं। वहीं दो पागल शांत बैठे थे।

डॉक्टर को लगा शायद वे ठीक हो गए हैं।

डॉक्टर ने पूछा:- तुम लोग क्यों नहीं नाच रहे?

दोनों पागलों ने जवाब दिया:- हम दूल्हा-दुल्हन हैं।

============================

पहला:- मुझे बड़ा दुख होता है, जब मैं किसी लड़की को बस में खड़ा देखता हूं और मैं बैठा रहूं।

दूसरा:- तो फिर क्या करता है तू?

पहला:- मैं अपनी आंखें बंद करता हूं और एक्टिंग करता हूं कि मैं सो रहा हूं।

============================

एक दुकान के बाहर लिखा था, इन्सानों की तरह बात करने वाला कुत्ता बिकाऊ है।

एक आदमी दुकानदार से जाकर बोला, मैं उस कुत्ते को देखना चाहता हूं…,

दुकानदार ने कहा, साथ के कमरे में बैठा है, जा कर मिल लो।

ग्राहक उस कमरे में गया। कुर्सी पर कुत्ता बैठा था।

पूछा, क्यों भई, तुम यहां क्या कर रहे हो? कुत्ते ने बताया, ‘कर तो मैं बहुत कुछ सकता हूं,

पर आजकल इस दुकान की रखवाली करता हूं। इससे पहले अमेरिका के जासूसी महकमे में काम करता था…

फिर इंग्लैंड पुलिस के लिए मुखबिरी करता था। एक साल बाद यहां आ गया। उस आदमी ने दुकानदार से पूछा,

इतने गुणी कुत्ते को बेचना क्यों चाहते हैं? अव्वल नम्बर का झूठा है… जवाब मिला।

============================

पप्पू:- मैं आंख बंद करके जो काम कर सकता हूं,

तुम वो काम आंख खोल कर नहीं कर सकते।

गप्पू:- मैं कर सकता हूं। इतना सुनकर पप्पू ने अपनी बंद आंखों में लाल मिर्च डाल ली।

और बोला ये काम तुम आंख खोलकर करो।

============================