Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes jan month kalu and lajo aur husband and wife - Sabguru News
होम Humor पप्पू के साथ घटा दुखद वाकया

पप्पू के साथ घटा दुखद वाकया

0
पप्पू के साथ घटा दुखद वाकया
funny jokes apr month doctor and marij aur gf and bf
funny jokes jan month kalu and lajo aur husband and wife
funny jokes jan month kalu and lajo aur husband and wife

पप्पू के साथ घटा दुखद वाकया

पप्पू पर बिजली का तार गिर गया..

वह तड़प-तड़प के मरने ही वाला था………..

पर अचानक उसे याद आई कि बिजली तो 2 दिन से नहीं आई..

फिर वापस उठकर, पप्पू हंसते हुए बोला, साला.. याद नहीं आता तो मर ही जाता…

============================

जब पत्नी ने प्लाजो की जिद की तो

पति ने पिताजी का 36 इंच मोहरी वाला पायजामा रंगवा
कर दे दिया…

पत्नी खुशी जाहिर करते हुए नहीं थक रही।

पिताजी पायजामा ढूंढते नहीं थक रहे….

============================

लड़की:- मैं तुम्हारे प्यार में लुट गई, बर्बाद हो गई, बदनाम हो गई।

लड़का:- तो पगली मैं कौन-सा तुम्हारे प्यार मे कलेक्टर बन गया… समोसे बेच रहा हूं

============================

पप्पू- कभी किसी ने ये सोचा कि दवाई के पैकेट में 10 टेबलेट ही क्यों होती है?

फेकू- पता नहीं?

पप्पू- तुम्हारी जानकारी के लिए बता दूं कि 10 टेबलेट की यह प्रथा तब चालू हुई थी, जब रावण को सिरदर्द हुआ था।

============================

टीचर:- तुम स्कूल आने में रोज लेट क्यों हो जाते हो ?

स्टूडेंट:- सड़क पर लगे साइन बोर्ड के कारण

टीचर:- कैसा साइन बोर्ड ?

स्टूडेंट:- स्कूल के बाहर लगे साइन बोर्ड पर लिखा है, आगे स्कूल है, कृपया धीरे चलें

============================

डैड:- पप्पू तेरी गर्लफ्रेंड है?

पप्पू:- नहीं।

डैड:- आजकल तो सबकी होती है। थोड़ा सोशल बनो।

पप्पू (शरमा के):- वैसे एक है….

डैड (चप्पल से पीटते हुए):- दुष्ट.. तभी फेल होता है हर बार।

============================

एक बार अमेरीका में एक विमान खराब मौसम के चलते गोते खाने लगा…

विमान के पायलट ने अपना सारा अनुभव और कौशल्य लगा के पहाड़ों के बीच से बचते-बचाते आड़े

तिरछे कट मार के विमान को बचा कर एयरपोर्ट पर उतारा…

यहां आते ही उसका खूब सत्कार किया गया

और पुछा गया…

ऐसा टेलेंट और अनुभव उसने कहां से और कैसे हासिल किया…?

कसम से आंखों मे खुशी के आंसू आ गए

जब वह बोला…

पहले कानपुर में टेंपू चलाता था..!

============================