रानी सुबह उठते ही चिल्लाने लगी –
उठो जी, जल्दी नाश्ता बनाओ मुझे बाहर जाना है
पति – मैं आज ही तुमसे तलाक लूंगा
अरे नहीं रहना मुझे तुम्हारे साथ एक पल भी
जा रहा हूँ मैं वकील के पास
थोड़ी देर बाद पति चुपचाप आकर
बर्तन धोने लगा….
रानी – क्या हुआ ?
पति – कुछ नहीं, वकील साहब अभी कपड़े धो रहे हैं 🙂 🙂
=============================
रामू शाम को बहुत उदास होकर घर लौटा
लाजो – क्या हुआ जी ?
रामू – आज हमारे ऑफिस की बिल्डिंग गिर गयी
सारे लोग मर गये
लाजो – तो आप कैसे बचे ?
रामू – मैं सिगरेट पीने बाहर गया हुआ था ना ?
लाजो – चलो शुक्र है भगवान का…
थोड़ी देर में ही टीवी पर खबर आने लगी कि
सरकार ने सभी मृतकों के परिवार वालों को 1 -1 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है…
लाजो गुस्से में – ना जाने तुम्हारी ये सिगरेट की आदत कब छूटेगी
रामू बेहोश 🙂
=============================
लाली – सुनो जी आज से तुम रोजाना शराब पिया करो
कालू – क्यों ?
लाली – क्यूंकि आप नशे में ज्यादा काम करते हो….
कालू – मैं कुछ समझा नहीं ?
लाली – अरे कल तुम शराब पीकर आये तो
नशे में सारे गंदे पड़े बर्तन धो डाले
और तो और… आपने मेरे पाँव भी दबाये 🙂 🙂
=============================
रानी- सुनो जी, अख़बार में खबर छपी है
कि एक आदमी ने अपनी पत्नी को बेच दिया..
कालू- ओह,, कितने में ??
रानी- एक साइकिल के बदले..
कहीं तुम तो ऐसा नहीं करोगे..
कालू- नहीं नहीं,
तुम तो इतनी सुंदर हो तुम्हारे बदले तो कार आ जाएगी
=============================
एक औरत बच्चे को सुला रही थी
औरत – सो जा डिप्लोमा सो जा
संता – ओ ताई तू ये
बच्चे को डिप्लोमा क्यों कह रही है
औरत – अरे ये डिप्लोमा ही तो है
संता – कैसे ?
औरत – हमारी बेटी शहर डिप्लोमा लेने गयी थी
ये लेके आयी इसलिए यही डिप्लोमा है 🙂 🙂
=============================
टीचर – खाना खाने से पहले हाथ धोने चाहिये
रानी – लेकिन मैं नहीं धोती
टीचर – क्यों ?
रानी – मैं खाना खाने के बाद धोती हूँ
टीचर – ऐसा क्यों ?
रानी – ताकि मोबाइल पर दाग ना पड़े 🙂
टीचर बेहोश 🙂 😉
=============================
बापू – तू फेल कैसे हो गया
बेटा – बापू पेपर में सवाल ही
ऐसे ऐसे आये थे जो मुझे पता नहीं थे
बापू – फिर तूने उत्तर कैसे लिखे ?
बेटा – मैंने भी उत्तर ऐसे ऐसे लिखे
जो मास्टर को भी पता नहीं थे 🙂 😉
=============================