एक गांव का बदमाश कालूराम मर गया। नियमानुसार गांव की चौपाल में शोक सभा हुई,
जिसमें सब को मरने वाले के बारे में कुछ बात कहनी थी।
सबसे पहले गांव का मुखिया खड़ा हुआ और बोला,
कालूराम एक नंबर का गुंडा था, बदमाश था, लोफर था, उठाईगीर था,
गिरहकट था, फिर भी अपने पांचों भाइयों के मुकाबले में वह देवता था।
============================
बंता:- अगर तुम्हें कुछ हो गया तो मैं पागल हो जाऊंगा।
लाजो:- दूसरी शादी तो नहीं करोगे।
बंता:- पागल का क्या भरोसा? कुछ भी कर सकता है!
============================
संता:- यदि मैं खोलते हुए गर्म पानी में गिर जाऊं तो क्या होगा?
बंता:- कुछ नहीं, पानी गर्म रहेगा, तुम ठंडे हो जाओगे।
============================
टीटी राहुल से:- टिकट दिखाओ।
राहुल:- ये लो टिकट।
टीटी:- ये टिकट तो पुराना है।
राहुल:- ट्रेन भी तो पुरानी है। कौन सी तुमने अभी शोरूम से निकाली है!
============================
बेटा:- पापा ये फोन के तार इतने ऊपर क्यों लगाए हैं?
पापा:- इतना नहीं जानते, जब दो लोग बात करें तो उनकी आवाज किसी को सुनाई न दे।
============================
भीड़ भरे चौराहे पर रमन, चमन और उनका दोस्त एक ही स्कूटर से जा रहे थे,
तभी ट्रैफिक पुलिस वाले ने उन्हें रोकने के लिए हाथ दिया।
रमन ने स्कूटर रोका और बोला- क्या पागल है!
पहले ही तीन बैठे हैं, ट्रैफिक जाम हो गया है। अब तुम कहां बैठोगे।
============================
लाजो:- मैंने सुना है 2012 में दुनिया खत्म हो जाएगी ?
काजल:- ऐसा नहीं होगा बहन, मैंने कल ही नई वॉशिंग मशीन खरीदी है। उसकी 2014 तक की गारंटी है।’
============================
एक आधा पागल, पागलखाने से भागकर टीचर बन गया।
उसने बच्चों का प्रश्नपत्र कुछ इस तरह बनाया कि बच्चों बेहोश हो गए।
प्रश्न थे- चीन किस देश में है? 15 अगस्त किस डेट को आता है? ग्रीन रंग किस कलर का होता है?
टमाटर को हिंदी में क्या कहते हैं? और मुमताज की कब्र में कौन दफन हैं?
============================