दो दोस्त कई दिनों बाद मिले
संता – और भाई क्या हाल हैं
बंता – हाल बहुत बुरा है यार
संता – क्यों क्या हुआ
बंता – यार गर्लफ्रेंड मुझे छोड़ के चली गयी
कल रिजल्ट आया तो एग्जाम में भी फेल
अब मरने तक की नौबत आ गयी है
संता – सही है भाई
मजे तेरे ही हैं 🙂 😉
इसे कहते हैं बेस्ट फ्रेंड 🙂
==========================
कालू की बीवी मर गयी
बेचारा खूब रो रहा था
बंता – भाई क्या हुआ था भाभी जी को
कालू – कुछ नहीं
बस दही खा रही थी
और खाते खाते ही……
दोस्त – अच्छा ये बता
दही और बची है क्या 🙂 😉
==========================
राजू – ये है वो लड़की जिससे मेरी शादी होने वाली है
बंता – अरे इसे तो मैं जानता हूँ
राजू – कमीने तू इसे कैसे जानता है ?
बंता – ये और मैं एक साथ सोते हुए पकडे गए थे
राजू – क्या ?? कब ?
बंता –
.
.
.
.
अरे गणित की कक्षा में
ये मेरी क्लास में पढ़ती थी 🙂 🙂
==========================
पप्पू – ओये कमीने तू मेरा फोन क्यों नहीं उठाता
कालू(फोन पे) – पाजी वो मैं……..
पप्पू – ओये चुप कर
कल पार्टी रखी थी आया क्यों नहीं
कालू – पाजी वो मैं……..
पप्पू – अबे कुत्ते के पिल्ले कुछ तो बोल साले
कालू –
.
.
.
.
जी कुत्ते का पिल्ला नहाने गया है
मैं तो कुत्ता बोल रहा हूँ 🙂 🙂
सारी अंकल 🙂
==========================
मोनू – भाई आज हम बड़े दिनों बाद मिले
सोनू – यार कैसा है तू ?
मोनू – मजे में हूँ
सोनू – और पढाई कैसी चल रही है ?
मोनू –
.
.
.
.
साले दोस्त है और दोस्त की तरह रह
ये रिश्तेदारों वाली हरकतें मत किया कर 🙂 🙂
==========================
लड़का जैसे ही कॉलेज में पहुँचा,
खुशी के मारे उछलने लगा
सोनू – क्या हुआ इतना खुश कैसे है ?
लड़का – आज पहली बार मुझसे किसी लड़की
मेट्रो में बात की……
सोनू – वाह भाई क्या बात हुई ?
लड़का –
.
.
.
.
मैं बैठा था
लड़की बोली उठो ये लेडीज़ सीट है 🙂 🙂
==========================