Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes jan month santa and banta aur monu and kalu - Sabguru News
होम Humor कालू की बीवी मर गयी बेचारा खूब रो रहा था

कालू की बीवी मर गयी बेचारा खूब रो रहा था

0
कालू की बीवी मर गयी बेचारा खूब रो रहा था
funny jokes may month husband and wife aur teacher and Kapil
All Hindi Jokes, COMEDY JOKeS, funny jokes, gf bf jokes, girls and boys jokes, hindi jokes, humor jokes, Husband wife jokes, indian jokes, jokes off tha day, love jokes, romantik jokes, sardar jokes, teacher students jokes
All Hindi Jokes, COMEDY JOKeS, funny jokes, gf bf jokes, girls and boys jokes, hindi jokes, humor jokes, Husband wife jokes, indian jokes, jokes off tha day, love jokes, romantik jokes, sardar jokes, teacher students jokes

दो दोस्त कई दिनों बाद मिले

संता – और भाई क्या हाल हैं

बंता – हाल बहुत बुरा है यार

संता – क्यों क्या हुआ

बंता – यार गर्लफ्रेंड मुझे छोड़ के चली गयी

कल रिजल्ट आया तो एग्जाम में भी फेल

अब मरने तक की नौबत आ गयी है

संता – सही है भाई
मजे तेरे ही हैं 🙂 😉

इसे कहते हैं बेस्ट फ्रेंड 🙂

==========================

कालू की बीवी मर गयी
बेचारा खूब रो रहा था

बंता – भाई क्या हुआ था भाभी जी को

कालू – कुछ नहीं
बस दही खा रही थी

और खाते खाते ही……

दोस्त – अच्छा ये बता
दही और बची है क्या 🙂 😉

==========================

राजू – ये है वो लड़की जिससे मेरी शादी होने वाली है

बंता – अरे इसे तो मैं जानता हूँ

राजू – कमीने तू इसे कैसे जानता है ?

बंता – ये और मैं एक साथ सोते हुए पकडे गए थे

राजू – क्या ?? कब ?

बंता –
.
.
.
.
अरे गणित की कक्षा में
ये मेरी क्लास में पढ़ती थी 🙂 🙂

==========================

पप्पू – ओये कमीने तू मेरा फोन क्यों नहीं उठाता

कालू(फोन पे) – पाजी वो मैं……..

पप्पू – ओये चुप कर
कल पार्टी रखी थी आया क्यों नहीं

कालू – पाजी वो मैं……..

पप्पू – अबे कुत्ते के पिल्ले कुछ तो बोल साले

कालू –
.
.
.
.
जी कुत्ते का पिल्ला नहाने गया है
मैं तो कुत्ता बोल रहा हूँ 🙂 🙂
सारी अंकल 🙂

==========================

मोनू – भाई आज हम बड़े दिनों बाद मिले

सोनू – यार कैसा है तू ?

मोनू – मजे में हूँ

सोनू – और पढाई कैसी चल रही है ?

मोनू –
.
.
.
.
साले दोस्त है और दोस्त की तरह रह
ये रिश्तेदारों वाली हरकतें मत किया कर 🙂 🙂

==========================

लड़का जैसे ही कॉलेज में पहुँचा,
खुशी के मारे उछलने लगा

सोनू – क्या हुआ इतना खुश कैसे है ?

लड़का – आज पहली बार मुझसे किसी लड़की
मेट्रो में बात की……

सोनू – वाह भाई क्या बात हुई ?

लड़का –
.
.
.
.
मैं बैठा था
लड़की बोली उठो ये लेडीज़ सीट है 🙂 🙂

==========================