Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Funny jokes jan month santa and banta aur police and lajo - Sabguru News
होम Humor ट्रेन से संता नें ट्वीट करके शिकायत भेजी

ट्रेन से संता नें ट्वीट करके शिकायत भेजी

0
ट्रेन से संता नें ट्वीट करके शिकायत भेजी

संता: इतना परेशान क्यों है?

बंता: अरे यार, मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को दो बड़े-बड़े टैडी बियर गिफ्ट किए थे।

संता:… तो इसमें परेशान होने की क्या बात है?

बंता: उसकी ममी ने दोनों की रुई निकलवा कर 2 तकिए भरवा लिए।

===============================

लाजो “शराबी” *कालू* को “सुधारने” के लिए BLACK
कपड़े पहनकर *घर* के बाहर *खड़ी* हो गई।
.
.
.
कालू: = तुम *कौन* हो ?
.
.
.
लाजो : = ‘चुड़ैल’।।
.
.
.
कालू: = हाथ मिला मैं “तेरी बहन” का *पति*!
😀 😉 😛 😀 😉 🙂 😀 😛

===============================

दो महिलाएँ… एक फंक्शन में गईं।
.
.
.
वहाँ पहली महिला जिस भी जगह बैठने लगती तो…
.
.
.
दुसरी महिला उसकी बैठने की जगह को अपने दुपट्टे से साफ कर देती।
.
.
.
तकरीबन 5 – 10 बार ऐसा हुआ।
.
.
.
तब किसी ने दूसरी महिला से पूछा कि “तू खुद की बजाय,
इस औरत की जगह क्यों साफ कर रही है ?”
.
.
.
तो वो महिला बोली, क्या करूँ बहना ?
.
.
.
ये मेरी जेठानी है! और ये आज मेरी
साड़ी पहन कर आई है। 🙂 😛 😉 😀

===============================

एक “होनहार” महिला पहली बार **स्कुटी चलाकर** ‘पेट्रोल’ पम्प पर गई…
भईया = ‘पेट्रोल’ कितने *रूपये* लीटर है!
.
.
.
Madam Ji ‘72.80’ रूपये लीटर
.
.
.
ठीक ठाक *लगा* लो भईया, बगल वाला तो ‘64.61’ रुपये लीटर दे रहा है?
.
.
.
घोर सन्नाटा – (मेडम, बाजू में ‘पेट्रोल’ की नहीं ‘डीजल’ की मशीन है)
😛 😀 😉 🙂 😛 😀 😉 🙂

===============================

एक लड़की को अन्जान “नम्बर” से फोन आया!
.
.
.
पुलिस: हेल्लो!
.
.
.
लाजो:- कौन हो तुम?
.
.
.
पुलिस:- मेरी बात तो सुनो!
.
.
.
लाजो:- मुझे कुछ नहीं सुनना; मैं “शादीशुदा” हूँ,
और मेरे पास बहुत “अच्छा पति” है!
.
.
.
पुलिस:- और वो पति हमारे पास ही है!
मैं सिटी थाने से बोल रहा हूँ;
अपने पति को आके ले जाओ;
“लड़की छेड़ता” पकड़ा गया है! 😛 😛 🙂 😛 🙂 😛 😛

===============================

ट्रेन से संता नें ट्वीट करके शिकायत भेजी:-

“बाकी सुविधायें भले ही न बढ़ायें; पर “Toilet” में
मग्गे की चैन की लंबाई इतनी तो बढ़ा दें
कि वह “मुकाम” तक तो पहुंच सके!”
.
.
.
रेलवे की तरफ से रिप्लाई आया:-
.
.
.
“मग्गा चैन से बंधा है; आप नहीं “कृपया अपना “मुक़ाम”
मग्गे तक ले जाये। 😝😝 😀 😝 😀 😝😝

===============================