कंजूस महिला दुकानदार से –
ऐसा साबुन दो जो कम घिसे
और नहाने के बाद चेहरे पे लाली लाए…
दुकानदार नौकर से – मैडम को एक ईंट का टुकड़ा दे दो…!!!
============================
पत्नी – तुम्हें जरा भी तमीज नहीं है…
मैं घंटों से बोले जा रही हूं और
तुम हो कि उबासी ले रहे हो…!
पति – मैं उबासी नहीं ले रहा,
बोलने की कोशिश कर रहा हूं,
लेकिन तुम हो कि बोलने ही नहीं दे रही…!!!
============================
पत्नी – आप जो मुझे नाम लेकर बुलाते हैं, इस कारण
बच्चे भी अब मुझे नाम लेकर बुलाने लगे हैं…!
पति – अच्छा… तो कल से मैं तुम्हें
मम्मी कहकर बुलाऊंगा…!!!
============================
एक आदमी ने दूसरे से पूछा – भाई ये खुशियां क्या होती हैं…?
दूसरा – पता नहीं भाई…!
.
.
मेरी तो कम उम्र में ही शादी हो गई थी…!!!
============================
दुकानदार – बहन जी आप हमेशा दुकान पर आती हैं,
सारे गहने देखती हैं, मगर ले नहीं जातीं, क्यों…?
पिंकी – ले जाती हूं भाई साहब, आप ही ध्यान नहीं देते…!!!
दुकानदार बेहोश…
============================
बेटी – मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और
भाग रही हूं उसके साथ..!!
बाप – थैंक गॉड… मेरे पैसे और
समय दोनों बच गए..!
बेटी – पापा, मैं लेटर पढ़ रही हूं, जो मम्मी
रख के गई है…!!!
.
पिता बेहोश..
============================
पत्नी – क्यों जी, गेहूं कहां पिसवाया आपने..?
पति (सहमकर) – हमेशा वाली जगह पर..!
पत्नी – तो गेहूं देकर कहीं सैर सपाटा करने चले गए होंगे..?
पति – कहीं तो नहीं गया था, वहीं रूका था..!
पत्नी – ध्यान कहां रहता है आप का…
आती जाती औरतों को देख रहे होंगे,
खूब जानती हूं आपको..?
पति (अब पूरी तरह घबरा गया) – सच में वही सामने खड़े होकर आटा पिसवाया..!
पत्नी – झूठ मत बोलो, पूरा ध्यान व्हाट्सएप में होगा बहुत दिनों से नोट
कर रही हूं घर के काम में आपका बिल्कुल ध्यान नहीं रहता आपका..?
.
पति – नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं, बताओ तो हुआ क्या..?
पत्नी – सबकुछ ठीक था तो रोटियां जल कैसे गईं फिर…!!!
============================