आज मैं तुम्हारा टेस्ट लूंगी
टीचर – बंटू कबीर दास का
एक दोहा सुनाओ
बंटू –
कबीर दास है बाबरो, दोहा गयो बनाय |
खुद तो कबको चली गयो, हमको गयो फसाय ||
टीचर बेहोश ? ?
==============================
टीचर क्लास में पढ़ा रही थी ,
टीचर – मैं तुमसे एक सवाल पूछती हूँ ,
सोच समझ कर जवाब देना ,
छात्र – ठीक है ,
टीचर – बताओ ऐसा कौन सा पान है,
जिसे खाया नहीं जा सकता ,
छात्र – पेट पकड़ कर जोर से हंसने लगा ,
टीचर – इतनी हंसी क्यों आ रही है ?
छात्र – आपने सवाल ही ऐसा पूछ…….
“जापान” 🙂 🙂
==============================
कालू अपना लेसन (Lesson) याद करके नहीं आया ,
टीचर – अपना लेसन याद क्यों नहीं किया ?
कालू:– जी मेम ,
कल रात को जैसे ही पढ़ने बैठा ,
लाइट चली गयी ,
टीचर – तो फिर लाइट नहीं आई क्या ?
कालू:– आई , पर फिर से जैसे ही पढ़ने बैठा फिर चली गयी ,
टीचर – अरे तो फिर लाइट नहीं आई क्या ?
कालू:– आई थी लेकिन मैं फिर इस डर से पढ़ने नहीं बैठा ,
कि फिर से ना चली जाये
==============================
लाजो:– इतने साल हो गये शादी को
आज तक कुछ नहीं दिया
राजू:– दिल तो दिया है
और क्या चाहिये
लाजो:– नहीं जानू
कोई सोने की चीज़ दिलाओ ना
राजू:– चलो शाम को नया तकिया ला दूंगा
खूब मजे से सोना 🙂 😉
==============================
कालू:- बेटा ज़रा थोड़ा पानी पिला दो..
संता:- अगर लस्सी हो जाए हो ??
कालू:- तब तो बहुत ही अच्छा होगा..
संता लस्सी ले आया,
5 लोटे लस्सी पीने के बाद..
कालू:-बेटा तुम्हारे घर में कोई लस्सी नहीं पीता क्या ??
संता:- पीते तो सब हैं मगर आज इसमें एक चूहा गिर गया था और इसी में मर गया..
कालू ने गुस्से में लोटा ज़मीन पर फेंक कर मारा..
संता(रोते हुए):- मम्मी, इन्होने लोटा तोड़ दिया अब toilet में क्या लेकर जाएँगे,,,
कालू बेहोश.. 🙂
==============================
एक अँधा आदमी
आर्मी में भर्ती के लिए गया…
मेजर:- तुम अंधे हो
तुम मेरे किस काम आओगे..
अँधा:- अंधाधुंध फायरिंग के लिए…
==============================