संता को loose motion हो गये ,
डॉक्टर के पास गया…
संता – डॉक्टर साहब बहुत पतली आती है ,
खाने का भी मन नहीं करता,
डॉक्टर- ये दवाई लिख देता हूँ ,
.
.
.
खूब मोटी आएगी , जितना मन करे खा लेना
===============================
एक बार संता किसी काम से अपनी बीवी के ओफिस जाता है,
वह बिना किसी की permission लिए सीधा अंदर केबिन में चला जाता है,,
वहाँ देखता है
उसकी बीवी बॉस की गोद में बैठी हुई थी,,
.
.
.
संता(गुस्से में)- ओये चल प्रितो,
घर चल ऐसी जगह काम नहीं करना जहाँ स्टाफ के बैठने के लिए कुर्सी भी ना हो
===============================
पति- अरे यार वो क्रिकेट वाला चैनल लगा दो ना.
पत्नी- नहीं लगाऊंगी..
पति- ठीक है, देख लूँगा,,
पत्नी- क्या देख लोगे??
पति- यही चैनल जो तुमने लगा रखा है..
===============================
मेडम- कल स्कूल क्यूँ नहीं आए??
लड़का- गर्ल फ़्रेंड से मिलने गया था,
मेडम- किस लिए??
लड़का- हाँ, लिए..
मैडम- मैं पूछा किस लिए??
लड़का- लिए मैडम कई सारे लिए..
===============================
लड़का- हमारा प्रिन्सिपल बहुत खड़ूस और हरामी है..
लड़की- तुम जानते हो मैं कौन हूँ??
लड़का- नहीं..
लड़की- मैं प्रिन्सिपल की बेटी हूँ..
लड़का(डरते हुए)- तुम जानती हो मैं कौन हूँ??
लड़की- नहीं,
लड़का- भगवान का शुक्र है..
===============================
टीचर to पप्पू- अगर मैं तुम्हें 2 बिल्ली दूं, फिर 2 बिल्ली दूं, और फिर से 2 बिल्ली दूं..
तो कितनी बिल्ली हुई..
पप्पू- 7..
टीचर- नहीं, मेरा सवाल ध्यान से सुनो..
अगर मैं तुम्हें 2 बिल्ली दूं, फिर 2 बिल्ली दूं, और फिर से 2 बिल्ली दूं..
तो कितनी बिल्ली हुई..
पप्पू- 7…
टीचर(थककर)- अच्छा ठीक है, अगर मैं तुम्हें 2 सेब दूं, फिर 2 सेब दूं, और फिर 2 सेब दूं..
तो कितने सेब हुए..
पप्पू- 6..
टीचर- शाबाश, अब अगर मैं तुम्हें 2 बिल्ली दूं, फिर 2 बिल्ली दूं, और फिर से 2 बिल्ली दूं..
तो कितनी बिल्ली हुई..
पप्पू- 7..
टीचर(2 झापड़ मारते हुए)- अबे 7 बिल्ली कैसे हुई..
पप्पू- मेरे घर पे एक बिल्ली पहले से है…
===============================
पति पत्नी मंदिर में पूजा करने गये..
पति- तुमने क्या माँगा??
पत्नी- कि आप और मैं सात जन्म तक साथ रहें..
और तुमने क्या माँगा??
पति- भगवान करे ये मेरा सातवाँ जन्म हो..
===============================