पप्पू रो रहा था
मम्मी – क्या हुआ क्यों जानवरों की तरह रो रहा है
पप्पू – मुझे स्कूल से निकाल दिया
मम्मी – क्यों तूने जरूर किसी की बैंड बजाई होगी
पप्पू – नहीं मैंने तो मच्छर मारा था बस
मम्मी – बस एक मच्छर मारने पे ही स्कूल से निकाल दिया
पप्पू –
.
.
.
.
वो मच्छर मैडम के गाल पर बैठा ना ना 🙂 🙂
मम्मी बेहोश 🙂
===============================
संता कथा में गया
पंडित थाली लेकर – चढ़ावा डाल दो सब लोग
संता – मेरी तरफ से ये 10 रुपये
संता की सास ने पीछे से संता तो 500 का नोट दिया
संता ने थाली में डाल दिया
सास (शाम को) – आपने 500 का नोट थाली में क्यों डाला
संता – आपने ही तो दिया था
सास –
.
.
.
.
अरे वो तो 10 रूपये निकालते टाइम तुम्हारी जेब से निकल गया था
मैंने तुमको वापस किया था 🙂 🙂
===============================
एक बहरा इंसान कीचड़ में गिर गया
जैसे ही वो आगे बढ़ा
दूसरा बहरा – भाई कीचड़ में गिर गए थे क्या ?
पहला – अरे नहीं नहीं ,,,
मैं कीचड़ में गिर गया था
दूसरा –
.
.
.
.
अच्छा , मैंने सोचा
कीचड़ में गिर गए थे
===============================
एक लड़की मम्मी के साथ बाजार जा रही थी
तभी एक लड़का लड़की का पीछा करने लगा
मम्मी – क्यों पीछा कर रहा है मेरी बेटी का ?
लड़का – आंटी मुझे आपकी बेटी से बहुत प्यार है
मम्मी (सैंडल उतार के) –
.
.
.
.
बेटा ,
फ्रेंडशिप डे तो निकल गया
अब तो रक्षाबंधन के फार्म निकल रहे हैं
लड़का तुरन्त गायब 🙂 🙂
===============================
संता स्कूटर स्टार्ट कर रहा था
भिखारी – भगवान के नाम पे कुछ दे दे बेटा
संता – क्या दूँ बाबा ?
भिखारी – जो तेरी इच्छा हो
वो दे दे बाबा
संता –
.
.
.
.
तो नीचे झुको ,
एक लात देता हूँ 🙂 🙂
भिखारी रफूचक्कर 🙁
===============================
पति – जल्दी से टिफन दे मैं लेट हो गया ऑफिस को
पत्नी – चिल्ला क्यों रहे हो लो पकड़ो
पति – क्या सब्जी बनाई है
पत्नी – सब्जी छोड़ो
शाम को जल्दी घर आजाना
पति – क्यों मेरी याद आती है शाम को
पत्नी –
.
.
.
.
ज्यादा रोमांटिक मत हो
शाम को बर्तन धोने की तुम्हारी बारी है
इसलिए याद दिला रही हूँ 🙂 🙂
===============================