लड़के वाले लड़की को देखने आये
लड़की की माँ – हमारी बेटी बड़ी सयानी है
लड़के वाले – लड़की क्या क्या करती है?
लड़की की माँ – जी करती तो कुछ नहीं है
लड़के वाले – नहीं दिन भर कुछ तो करती होगी
लड़की की माँ –
.
.
.
.
दिन भर मोबाइल चलाती है
दोपहर को 4 रोटी खाती है
रात को 3 प्लेट बिरयानी
और ठीक 10 बजे पोट्टी करती है 🙂 🙂
==============================
पति जैसे ही घर से गुस्से में बाहर निकला
पत्नी – अब कहाँ चल दिए ?
पति – जान देने
पत्नी – तो फिर थैला साथ लेके जाना
पति – क्यों ?
पत्नी –
.
.
.
.
रास्ते में अगर इरादा बदल जाये तो
1 किलो प्यास और लौकी लेते आना 🙂 🙂
==============================
माँ – बेटा क्या हुआ बड़ा अजीब सा हाल बना रखा है
बेटा – माँ ये प्यार का वायरस
धीरे धीरे सब जगह फ़ैल रहा है
माँ – कमीने तो तूने क्या किया अब ?
बेटा – लगता है इस प्यार के वायरस ने
मुझे भी जकड लिया है
माँ –
.
.
.
.
डर मत बेटा , मेरे पास चप्पल है
जो एंटी वायरस का काम करती है 🙂 🙂
==============================
सरदार के घर के बाहर रोज एक कुत्ता आता था
सरदार – ओये रोटी ले आ दरवाजे पे कुत्ता आया है
सरदारनी – रोटी तो खत्म हो गई जी
सरदार –
.
.
.
.
चल तो मेरा लट्ठ ही ले आ
खाली तो जाने नहीं दूंगा इसे 🙂 🙂
==============================
माँ – जा बेटी रसोई से छोटी वाली कटोरी ले आ
बेटी – मम्मी कटोरी कहीं दिखाई नहीं दे रही
माँ – अच्छा तो एक काम कर कमबख्त
बेटी – बताओ जल्दी क्या करूं
माँ –
.
.
.
.
गैस जला और मोबाईल में आग लगा दे
फिर कटोरी अपने आप दिखाई दे जाएगी 🙂 🙂
==============================
कालू बंता को अपने नए घर में लेके आया
बंता – भाभी कहीं दिखाई नहीं दे रहीं
कालू – भाभी बाहर गयी है नहीं तो तुझे
गर्मागर्म चाय पिलाता
बंता – साले कंजूसी की भी हद होती है
कालू – वो कैसे ?
बंता – भाभी घर में नहीं तो क्या हुआ
दूध बाजार से ही ले आ 🙂 🙂
==============================