बनिए की बेटी बनठन के बाहर जाती है,
बनिया- लगता है हमारी बेटी
का किसी लड़के के साथ प्यार का चक्कर चल रहा है,
बीवी- कैसे पता ,
बनिया- आज कल Pocket Money नहीं माँगती है,
बीवी – हे भगवान,
इसका मतलब लड़का बनिया भी नहीं है 🙂 🙂
===========================
लड़की – चलो मंदिर चलते हैं,
लड़का – क्यों?
लड़की – मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूँ ,
तुम्हारे लिए मन्नत माँगनी है,
दोनों मंदिर गए ,
लड़की हाथ जोड़ कर मन्नत माँगती है अचानक ,
बिना मन्नत मांगे वापस निकल जाती है ,
लड़का -क्या हुआ ?
लड़की शरमाकर बोली- मैं मन्नत माँगने वाली थी,
कि तुम्हारी सारी परेशानियाँ दूर जाएँ ,
फिर सोचा कहीं मैं ही ना निपट जाऊँ 🙂 🙂
===========================
पप्पू की गाँव के पहलवान से लड़ाई हो गयी,
पहलवान – मैं तेरी चटनी बना दूंगा,
पप्पू – अबे जा ,
मैंने अच्छे अच्छों को पानी पिलाया है,
पहलवान हैरानी से – कैसे ?
पप्पू – मैं होटल में वेटर हूँ 🙂 🙂
===========================
एक लड़का अपनी गली की लड़की को फोन करता है,
लड़की – हैल्लो कौन ?
लड़का(रंगीन मिजाज में) – तुम्हारा आशिक बोल रहा हूँ,
लड़की – क्या चाहिए कमीने ?
लड़का – घर में फ्रिज है ?
लड़की – हाँ है ,
लड़का – चलता है ,
लड़की – हाँ चलता है ,
लड़का – तो पकड़ के रखना नहीं तो भाग जायेगा,
लड़की – शट अप, क्या चाहिए ,
लड़का – फ्रिज है,
लड़की(गुस्से से)- नहीं है ,
लड़का -कहाँ से होगा ,
बोला था ना पकड़ के रखना 🙂 🙂
===========================
बंता अपने दो बेटों के साथ ट्रेन(train) में जा रहा था,
टीटी के आते ही दोनों बेटों को सीट के नीचे घुसाकर
चादर डाल दी कुर्सी पे बैठ गया ,
टीटी – टिकट(Ticket) दिखाओ,
बंता – ये लो ,
टीटी – ये तो आधा टिकट है,
बंता – आधा मतलब ,
टीटी – आधा मतलब एक बटा दो ,
एक ऊपर दो नीचे ,
बंता चादर हटा के बोला –
तो देख साले एक ऊपर ये रहे दो नीचे 🙂 😉
===========================