लड़का आज कॉलेज से जल्दी घर आ गया
अपनी गर्लफ्रेंड को फोन लगाया,
लड़का – क्या कर रही हो?
लड़की – मेल निकाल रही हूँ यार
लड़का – हाँ, सर्दी के मौसम में कम नहाते हैं तो
मेल जम ही जाता है
लड़की- मैं ऑफिस में हूँ,
ई-मेल निकाल रही हूँ, साला बेरोजगार
===========================
रजनीकांत ने फोन लगाया
रजनीकांत – हेल्लो, मैं रजनीकांत बोल रहा हूँ
संता – हाँ मुझे पता है…… बोलिए
रजनीकांत – तुझे कैसे पता मैं रजनीकांत बोल रहा हूँ?
संता – मेरा मोबाइल स्विच ऑफ था भाई
मोबाइल स्विच ऑफ पे भी कॉल आई तो रजनीकांत ही होगा ना 🙂 🙂
===========================
शहर की एक लड़की की शादी तय हुई,
लड़की का एक पहले बॉयफ्रेंड भी था,
लड़की की सहेली – शादी की सारी तैयारियां हो गयीं?
लड़की – हम्म हो गयी
बस एक काम रह गया है
सहेली – क्या रह गया ?
लड़की – बस सिम तोड़के फेंकना बाकि रह गया है 🙂 🙂
===========================
बारिश का मौसम था,
लड़की रोमांटिक मूड में थी,
लड़के ने अपने बॉयफ्रेंड को फोन किया,
लड़की – कहाँ हो तुम?
लड़का – यही रोड पे हूँ
लड़की – जानू, घर पर कोई नहीं है
आ जाओ, खूब सारी बातें करेंगे
लड़का – अरे अभी तो लौटा हूँ तेरे घर से,
लड़की – ओ सॉरी सॉरी, फिर से तुम्हें ही लग गया 🙂 🙂
===========================
एक औरत बाबा जी के पास गयी
औरत गुस्से में बोली – बाबा जी मेरे 1000 रुपये वापस करो
बाबा – क्यों?
औरत – तुमने कहा था कि शनि का दोष है,
इसलिए मेरा बेटा हमेशा फेल होता है,
बाबा – हां बेटी मैंने सही कहा था,
औरत – मैंने शनिवार को व्रत रखा, तेल चढ़ाया
फिर भी मेरा बेटा फेल क्यों हो गया?
बाबा – बालिके, मैंने तो कहा था कि सब सनी का दोष है 🙂 🙂
===========================
संता पाजी की नयी नयी शादी हुई,
नई नवेली दुल्हन रात को संता से शिकायत करती है
प्रीतो – सुनो जी, इस खिड़की पे परदे लगवा दो
संता – क्यों ?
प्रीतो – वो पड़ोसी मुझे बार बार देखने करता रहता है
संता – तो एक बार ठीक से देख लेने दो
खुद ही परदा लगवा लेगा 🙂 🙂
===========================