पप्पू दुकानदार के पास गया ,
बोला – लाला जी मैं आपकी दुकान से मुर्गी का दाना खरीद के ले गया था ,
याद है ,
लाला जी – हाँ याद है ,
पप्पू – वो दाना एक दम बेकार निकला ,
लाला जी – क्यों ?
पप्पू – क्यों क्या , पिछले महीने खेत में डाला था ,
अभी तक एक भी मुर्गी पैदा नहीं हुई
===========================
औरत – भैया लाल मिर्च देना ,
दुकानदार चिल्लाया – अरे हरी मिर्च देना जरा ,
औरत – पर भाईसाहब मैंने लाल मिर्च मांगी है ,
जल्दी मंगाइए ,
दुकानदार – अरे हरी मिर्च ला रे जल्दी ,
औरत (गुस्से में )- भैया मुझे लाल मिर्च लेनी है ,
आप बार बार हरी मिर्च क्यों चिल्ला रहे है ,
दुकानदार (मुस्कुराते हुए)- नाराज न होइए मैडम ,
लाल मिर्च ही दे रहा हूँ ,
हरी तो नौकर का नाम है
===========================
संता फ़ोन पे बात कर रहा था ,
बंता -किससे बात कर रहे हो ?
संता – बीवी से ,
बंता -क्या बात है ,
इतने प्यार से बात कर रहे हो ,
संता – तुम्हारी बीवी है ,
बंता shoked ,
===========================
एक दातों के डॉक्टर की बेटी को कालू से प्यार हो गया ,
वो रोज कालू को अपने पापा के पास शादी की बात करने भेजती थी ,
लेकिन कालू कुछ बात नहीं कर पाता था ,
रानी – क्या तुमने आज पापा से बात की ?
कालू – नहीं ,
रानी(गुस्से में) – क्यों ?
कालू(रोता हुआ)- हिम्मत नहीं पड़ी ,
आज फिर चुपचाप एक दाँत और निकलवा कर आ गया
===========================
संता – यार उम्र बढ़ रही है ,
सोचता हूँ शादी कर लूँ ,
बंता – अरे भाई शादी मत करना नहीं तो ,
घर से हाथ धो बैठोगे ,
संता – अबे शादी करके घर से हाथ क्यों
धो बैठूँगा ?
बंता – अरे जैसे सब्जीवाली सब्जी बेचती है ,
फूल वाली फूल बेचती है ,
वैसे ही घरवाली घर बेच देगी 🙂 🙂
===========================
एक लड़के की नयी नयी शादी हुई ,
पहली बार ससुराल गया ,
साली से बोला – आपके गांव में सबसे मशहूर चीज़ क्या है ?
साली – एक ही चीज़ मशहूर थी वो भी आप ले गए
===========================