कंजूस बनिया मेले में पत्नी के साथ घूमने गया,
वहाँ एक बड़ा गोल झूला था ,
पत्नी उस पर झूलने की जिद करने लगी ,
जिसकी फ़ीस 100 रुपये थी
बनिया बोला – चुप कर ,
100 रुपये आखिर 100 रूपये ही होते हैं ,
बीवी ने जिद की बनिया फिर बोला –
100 रुपये आखिर 100 रूपये ही होते हैं ,
ड्राइवर ने ये बात सुन ली बोला –
मैं आपसे कोई पैसा नहीं लूंगा पर तुम्हें मुँह से
बिल्कुल आवाज नहीं निकालनी है अगर निकली तो ,
100 रुपये लूंगा ,
दोनों झूले में चढ़ गए ,
ड्राइवर ने बुरी तरह झूला चलाया कभी इधर झटका कभी उधर ,
लेकिन बनिए ने आवाज़ नहीं निकली ,
बाद में ड्राइवर बोला –
मैंने इतनी बुरी तरह चलाया कि आपकी पत्नी भी झूले से नीचे गिर गयी ,
फिर भी आप कुछ नहीं बोले ,
कंजूस – मैंने पहले ही कहा था ,
100 रुपये आखिर 100 रूपये ही होते हैं
ड्राइवर बेहोश
===========================
सोनिया – राहुल बेटा ,
अब आपने पार्टी के बारे में कुछ सोचा?
राहुल – मम्मी अभी अभी तो कांग्रेस हारी है ,
इतनी जल्दी पार्टी करेंगे तो अच्छा नहीं लगेगा
===========================
कालू अपनी माँ बाप के साथ होटल में खाना खाने गया ,
वहाँ एक आदमी सिगरेट पी रहा था ,
कालू -भाई साहब सिगरेट बाहर जाकर पियें ,
हमारे parents हमारे साथ हैं ,
आदमी – तो क्या हुआ ?
कालू – तो साले ,
मेरा भी मन कर रहा है पीने का
===========================
पप्पू अपना लेसन (Lesson) याद करके नहीं आया ,
टीचर – अपना लेसन याद क्यों नहीं किया ?
पप्पू – जी मेम ,
कल रात को जैसे ही पढ़ने बैठा ,
लाइट चली गयी ,
टीचर – तो फिर लाइट नहीं आई क्या ?
पप्पू – आई , पर फिर से जैसे ही पढ़ने बैठा फिर चली गयी ,
टीचर – अरे तो फिर लाइट नहीं आई क्या ?
पप्पू – आई थी लेकिन मैं फिर इस डर से पढ़ने नहीं बैठा ,
कि फिर से ना चली जाये
===========================
संता – यार उम्र बढ़ रही है ,
सोचता हूँ शादी कर लूँ ,
बंता – अरे भाई शादी मत करना नहीं तो ,
घर से हाथ धो बैठोगे,
संता – अबे शादी करके घर से हाथ क्यों
धो बैठूँगा ?
बंता – अरे जैसे सब्जीवाली सब्जी बेचती है ,
फूल वाली फूल बेचती है ,
वैसे ही घरवाली घर बेच देगी 🙂 🙂
===========================