पापा नाश्ता कर रहे थे,
अचानक फोन बजा,
पापा – मेरे ऑफिस से होगा,
पूछे तो बोल देना मैं घर पर नहीं हूँ
बेटी(फोन उठकर)- पापा घर पर ही हैं
पापा – अरे मैंने तो कहा था कि मना कर देना
बेटी –
.
.
.
.
अरे फ़ोन मेरे लिए था 🙂
पापा बेहोश 🙂 🙂
===========================
संता को दारू पीने की लत लग गयी,
प्रीतो – दिन भर दारू ही पीता रहता है कमबख्त
संता – पीने दे जानेमन
साथ लेके क्या जाऊंगा ?
प्रीतो –
.
.
.
.
तो ऐसे ही पीता रहा तो
छोड़ के भी क्या जयेगा कमीने 🙂 🙂
===========================
स्कूल में भयंकर आग लग गयी,
बच्चे – मजे आ गए
अब कल से स्कूल नहीं आना पड़ेगा 🙂
टीचर पप्पू से – बेटा तुम इतने दुखी क्यों हो ?
पप्पू –
.
.
.
.
सर मैं सोच रहा हूँ
आप जिन्दा कैसे बच गए 🙂 🙂
टीचर बेहोश 🙁 🙁
===========================
कालू अपने परिवार के साथ ट्रेन में जा रहा था,
एक तगड़े पहलवान से लड़ाई हो गयी,
पहलवान ने कालू के गाल पे जोर से थप्पड़ मारा,
कालू – मेरी तो कोई बात नहीं,
लेकिन मेरे भाई बंता को मारा तो फिर देखना
पहलवान ने बंता के मुंह पर भी जोर से मुक्का मार दिया
कालू – तूने अगर मेरे बेटे को हाथ भी लगाया फिर तेरी खैर नहीं
पहलवान ने बेटे को भी उठा के पटक दिया ,
कालू अब गुस्से में बाजु चढ़ा के बोला – मेरी बीवी को कुछ बोला ना
तो तुझे मुझसे कोई नहीं बचा पायेगा
===========================
संता अपनी बीवी से बर्तन की दुकान पे झगड़ा कर रहा था
प्रीतो – ये छोटा स्टील का गिलास ही सही है
संता – नहीं हम बड़ा वाला गिलास लेंगे
दुकानदार – साहब क्यों झगड़ रहे हैं
मैडम की पसंद का ही ले लो ना छोटा गिलास
संता – अबे तो नहीं समझेगा ,
इस छोटे गिलास में मेरा हाथ घुसेगा नहीं
मांझना तो मुझे ही है 🙂 🙂
दुकानदार बेहोश 🙂 🙂
===========================