कालू 20 साल बाद जेल से छुटा
कालू – जानेमन मैं आ गया कहाँ हो
बीवी पौंछा लगाते हुए – कहाँ थे इतनी देर से
बाहर घूमते रहते हो ?
कालू – जेल से आया मेरी जान
बीवी – लेकिन तुम्हारी रिहाई तो 2 घंटे पहले हो गयी थी
बीवी – अब कहाँ जा रहे हो ?
कालू – वापस जेल 🙂 🙂
====================================
बंटी के घर मेहमान आये,
बंटी – क्या लेंगे चाय या काफी?
मेहमान- जी नहीं, बहुत गर्मी है,
कुछ ठंडा है ?
बंटी – हाँ है ना ठंडा,
कपडे उतार के फर्श पे लेट जाओ,
बहुत ठंडा है 🙂 🙂
====================================
आधार कार्ड का ऑफिस बंद था ,
कार्ड बनवाने के लिए लम्बी लाइन लगी हुई थी ,
एक आदमी बार बार लाइन में आगे जाने की कोशिश कर रहा था ,
लोग बार उसे पीछे पकड़ कर खीच देते थे ,
उसने 4-5 बार कोशिश की ,
फिर हारकर बोला –
लगे रहो लाइन में सालो ,
आज ऑफिस ही नहीं खोलूँगा 🙂 🙂
====================================
बंता – क्या हुआ पाजी रो क्यों रहे हो?
संता – मैं गर्लफ्रेंड को मोबाइल देके पछता रहा हूँ
बंता – क्यों मोबाइल लेके भाग गई क्या ?
संता –
.
.
.
.
ओए नहीं ओए, मैंने गर्लफ्रेंड को नया मोबाइल गिफ्ट दिया,
अब साली का रात को नंबर बिजी रहता है 🙂 🙂
====================================
बंता चालाकी से एक लड़की को पटाने की कोशिश करता है,
बंता- तुम्हारा कोई Boy Friend नहीं है ना,
लाजो- नहीं , मेरा Boy Friend है,
बंता – झूठ, नहीं है ,
लाजो गुस्से में बोली- झूठ बोल के क्या मिलेगा?
बंता- नया Boy Friend 🙂 🙂
====================================
बंटी सुबह सुबह ऑफिस के लिए लेट हो रहा था
पत्नी – अजी सुनते हो, तुमको ऑफिस की फ़िक्र है घर की कोई फ़िक्र ही नहीं
बंटी – क्या हुआ ?
पत्नी – लगता है हमारी बेटी ने बाहर किसी से सेटिंग कर ली है
बंटी – तुमको कैसे पता ?
पत्नी –
.
.
.
.
आज कल मोबाइल रिचार्ज के पैसे ही नहीं माँगती है 🙂 🙂
बंटी बेहोश 🙁 🙁
====================================
पप्पू पाजी की नयी नयी शादी हुई,
नई नवेली दुल्हन रात को संता से शिकायत करती है
प्रीतो – सुनो जी, इस खिड़की पे परदे लगवा दो
पप्पू– क्यों ?
प्रीतो – वो पड़ोसी मुझे बार बार देखने करता रहता है
पप्पू– तो एक बार ठीक से देख लेने दो
खुद ही परदा लगवा लेगा 🙂 🙂
====================================
बापू – बेटा कोई गर्लफ्रेंड नहीं है क्या तेरी?
बंटी- नहीं पापा,
मैं इन सब चक्करों में नहीं पड़ता,
बापू- नहीं बेटा आज कल तो सबकी होती है,
बंटी- हाँ बापू वैसे एक बनाई हुई है,
बापू ने कान के चांटा मारा-
साले तभी 3 साल से फेल हो रहा है 🙂 🙂
====================================
प्रीतो – जानू मैं तुमसे नाराज हूँ
पप्पू – क्यों डार्लिंग
प्रीतो – क्योंकि तुम बहुत गंदे हो
पप्पू – मैंने क्या किया जान
प्रीतो – तुम मुझे मनाते भी नहीं हो
पप्पू – तू क्या दिवाली है जो मनाऊँ 🙂 🙂
ब्रेकअप 🙂
====================================
पापा नाश्ता कर रहे थे,
अचानक फोन बजा,
पापा – मेरे ऑफिस से होगा,
पूछे तो बोल देना मैं घर पर नहीं हूँ
प्रीतो(फोन उठकर)- पापा घर पर ही हैं
पापा – अरे मैंने तो कहा था कि मना कर देना
प्रीतो –
.
.
.
.
अरे फ़ोन मेरे लिए था 🙂
पापा बेहोश 🙂 🙂
====================================