चिंकी BMW कार से उतरी और बड़ी स्टाइल में जाने लगी
चिंकी – ए मिस्टर यहाँ से बैंक कितनी दूर है
पिंटू – करीब 1 किलोमीटर होगा
चिंकी – अच्छा तो जाने का रास्ता किधर से है
पिंटू – बस लग जा मेरे पीछे 🙂 🙂
चिंकी बेचारी अब तक बेहोश है…
===============================
चिंकी दुपटटा मुंह पर बांध के आयी
ऑटोवाला – बस स्टैंड, बस स्टैंड की सवारी
चिंकी – भैया रेलवे स्टेशन चलोगे
ऑटोवाला – नहीं
चिंकी – चांदनी चौक चलोगे
ऑटोवाला – नहीं
चिंकी – इण्डिया गेट चलोगे
ऑटोवाला – नहीं
चिंकी – कमीने देश मंगल पे पहुँच गया
तू कहीं भी नहीं जा रहा 🙂 🙂
===============================
पिंकी – कल तुम्हारे घर ताला लगा था कहाँ गयी थी
लाजो – पति के साथ पिकनिक मनाने
पिंकी – फिर तो खूब मजा आया होगा
लाजो – नहीं यार मेरे पति पानी लेने उतरे थे
तुरंत बस चल पड़ी वो बस स्टेण्ड पर ही रह गए
पिंकी – फिर ?
लाजो –
.
.
.
.
फिर क्या पूरे रास्ते प्यासा ही रहना पड़ा 🙂 🙂
===============================
बंता(ऑफिस से आते ही) – आज खाने में क्या बनाया है ?
पिंकी – आलू बनाने को रखे हैं
बंता– सब्जी स्वादिष्ट बनाना
पिंकी – आलू काफी देर से गैस पर रखे हैं
पक ही नहीं रहे
बंता–
.
.
.
.
आलू से थोड़ी देर बातें कर लो 10 मिनट में पक जायेगा 🙂 🙂
===============================
पिंकी स्कूटी लेके सब्जीमंडी गयी
पिंकी – मुझे सारे सड़े सड़े अमरुद दे दो
ठेलेवाला – सारे सड़े हुए ?
पिंकी – हां सारे खराब अमरुद दे दो
ठेलेवाले ने सारे सड़े अमरूद एक पॉलीथिन में भर दिये
पिंकी – अब इस पॉलिथीन को साइड में रखो
और साफ़ अमरुद में से 1 किलो दे दो 🙂 😉
कौन कहता है लड़कियों में दिमाग नहीं होता 🙂 😉
===============================
पिंकी – तुम शराब बहुत पीने लगे
पिंटू – अरे ये चीज़ ही ऐसी है
पिंकी – बोतल पर तो साफ़ साफ़
लिखा होता है – खतरा
फिर भी क्यों पीते हो ?
पिंटू – अरे पगली हम खतरों के खिलाडी हैं 🙂 😉
===============================
मोनू बड़े गुस्से में दुकानदार के पास पहुँचा
दुकानदार – क्या चाहिए भाई
मोनू – मुझे बीवी से लड़ने की ताकत दो।
हिम्मत दो
दुकानदार खिलखिलाते हुए बोला –
.
.
.
.
साहब को एक क्वार्टर दो
सोडा दो और एक मूंग की दाल का पैकिट दो 🙂 🙂
===============================
रानी बाजार जा रही थी, राजू उसके पीछे पीछे आया,
रानी – क्या बात है ?
राजू – तुम्हारी शक्ल मेरी तीसरी बीवी से मिलती है,
रानी – क्या? कितनी बीवियां हैं तुम्हारी ?
राजू – 2 🙂 🙂
इसे कहते हैं पॉजिटिव attitude 🙂
===============================