कालू – पापा मैं एक लड़की से प्यार करता हूँ
पापा ने गुस्से में दारू पी ली, पीने के बाद……
पापा – जा बेटा जा कर ले अपनी मर्जी की लड़की से शादी
कालू – थैक्यू पापा
रानी – पापा मैं भी………
पापा –
.
.
.
.
कमीनों अभी इतनी भी नहीं चढ़ी है 🙂 🙂
==============================
बंता बुरी तरह बीमार हो गया,
डॉक्टर से दवाई लेकर घर आया,
प्रीतो – क्या बताया डॉक्टर ने?
बंता – डॉक्टर ने बोला है कि
सोते समय टेंशन साथ लेके मत सोया करो,
प्रीतो – मतलब?
बंता – मतलब कमबख्त,
रोज तुझे ही तो साथ लेकर सोता हूँ 🙂 🙂
==============================
प्रीतो – यार मुझे एक i-Phone लेना है
संता समझ गया ये मेरे से पैसे माँगेगी
संता – ले लो इसमें मैं क्या करूं ?
प्रीतो – कौन सी कंपनी का लूँ ?
संता –
.
.
.
.
पतंजलि का लेले उसमें वायरस और बैक्टीरिया नहीं आते 🙂 🙂
==============================
राजू वाले रानी को देखने आये
रानी की माँ – हमारी बेटी बड़ी सयानी है
राजू वाले – लड़की क्या क्या करती है?
रानी की माँ – जी करती तो कुछ नहीं है
राजू वाले – नहीं दिन भर कुछ तो करती होगी
रानी की माँ –
.
.
.
.
दिन भर मोबाइल चलाती है
दोपहर को 4 रोटी खाती है
रात को 3 प्लेट बिरयानी
और ठीक 10 बजे पोट्टी करती है 🙂 🙂
==============================
बिल्लू लड़की देखने गया
बिल्लू – बहुत गर्मी हो रही है
काजल का बाप – बेटा शराब पीते हो ?
बिल्लू – वो बाद में पिऊँगा
अभी कोल्ड ड्रिंक मँगवा दो शादी कैंसिल 🙂 😉
==============================
मोनी बड़ी परेशान सी लग रही थी
डॉक्टर – क्या बीमारी है तुमको
मोनी – मेरा दिल का ऑपरेशन हुआ था
तब से मुझे लड़के अच्छे नहीं लगते
डॉक्टर – क्या अच्छा लगता है तुम्हे
मोनी – मुझे तो लड़कियाँ अच्छी लगने लगी हैं
ऐसा क्यों ?
डॉक्टर – क्योंकि तुम्हें आवारा लड़के का दिल लगाया गया है 🙂 😉
मोनी बेहोश 🙂
==============================
मोनी कॉलेज में सीढ़ियों से उतर रही थी
मोनी – मेरा रास्ता छोड़ मुझे जल्दी जाना है
सोनू – मुझे अपना बॉयफ्रेंड बना ले ना
मोनी – मुझे क्या फायदा होगा ?
सोनू – रोज बाइक पर घर छोड़ कर आऊंगा
मोनी – नहीं मेरा है पहले से बॉयफ्रेंड
सोनू – अरे कमीनी सौतेला बॉयफ्रेंड ही बना ले 🙂 🙂
==============================
सोनू ऑफिस में लेट पहुँचा,
बॉस – कहाँ थे अब तक?
सोनू – जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज
छोड़ने गया था,
बॉस – शटअप,
कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं,
सोनू – ठीक है,
अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना,
बॉस बेहोश 🙂 😉
==============================
संता जैसे ही घर से गुस्से में बाहर निकला
लाजो – अब कहाँ चल दिए ?
संता – जान देने
लाजो – तो फिर थैला साथ लेके जाना
संता – क्यों ?
लाजो –
.
.
.
.
रास्ते में अगर इरादा बदल जाये तो
1 किलो प्यास और लौकी लेते आना 🙂 🙂
==============================
कालू – पापा जल्दी नीचे चलो,
मेरी क्लास टीचर आपसे मिलने आई है,
संता – अरे तो उनको अंदर बुलाओ,
कालू – बुला लिया,
संता – अरे तो उनको चाय के लिए पूछा या नहीं?
कालू – मैंने पूछा वो बोली- नहीं बनानी आती,
मुझे ही बना के पिलानी पड़ी 🙂 🙂
==============================
कालू स्कूल से लौट के आया
कालू – पापा एक बात पूछनी है
पापा – पूछ बेटा
कालू – पापा मैं पूरी क्लास में सबसे बड़ा हूँ
ऐसा मुझमे क्या खास है
पापा – कमीने क्योंकि तू 17 साल का हो गया
अभी पांचवीं में ही है 🙂 🙂
==============================