गोलू – भाई तुम्हारे हाथ-पैर कैसे टूट गए…?
.
कालू – लड़की का फोन रिचार्ज कराने के चक्कर में…
.
गोलू – क्यों भाई? रिचार्ज के पैसे नहीं दिए क्या?
.
कालू – अरे भाई जिस दुकान पे रिचार्ज कराने गया था, वो दुकानदार
लड़की का भाई निकला…!!!
==================================
टीचर – तुम इतनी देर से स्कूल क्यों आए हो…?
.
पप्पू – मम्मी पापा लड़ रहे थे…!!!
.
टीचर – वो लड़ रहे थे तो तुम क्यों देर से आए…?
.
पप्पू – मेरा एक जूता मम्मी के पास और दूसरा जूता पापा के पास था…!!!
==================================
पप्पू – यार शादीशुदा लोग अखबार में अपना राशिफल नहीं देखते,
कालू – क्यों?
पप्पू – वो बीवी का चेहरा देखकर ही जान लेते हैं कि
आज का दिन कैसा गुजरेगा…!!!
==================================
कालू – तुम्हारी भैंस की एक आंख तो खराब है,
फिर तुम इसके 25 हजार रुपये क्यों मांग रहे हो…?
.
.
गप्पू – तुम्हे दूध के लिए भैंस चाहिए या
नैन-मटक्का करने के लिए…!!!
==================================
कालू – सुबह जब मेरी आंखें खुलती हैं तो प्रार्थना करता हूं कि
भगवान तुम्हारे जैसी पत्नी सबको दे…!
.
पत्नी (खुशी से झूमते हुए) -सच में…?
.
कालू – हां, सोचता हूं अकेले मैं ही क्यों दुखी रहूं…!!!
==================================
कालू – आपको मुझे देख के लगता है कि पापा घर पर होंगे…!!!
.
मास्टर जी – तुमने कभी कोई नेक काम किया है…?
.
कालू – हां सर, किया है…!
.
मास्टर जी – कौन सा…?
.
कालू – एक बार एक बुजुर्ग आराम से घर जा रहे थे,
मैंने उनके पीछे कुत्ता लगा दिया…जल्दी पहुंच गए…!
==================================
टीटी ने गोलू को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया…
टीटी – टिकट दिखाओ…
.
गोलू – अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं…
.
टीटी – क्या सबूत है…?
.
गोलू – अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है…!!!
==================================
लाजो बच्चे को सुला रही थी
लाजो – सो जा डिप्लोमा सो जा
संता – ओ ताई तू ये बच्चे को डिप्लोमा क्यों कह रही है
लाजो – अरे ये डिप्लोमा ही तो है
संता – कैसे ?
लाजो – हमारी बेटी शहर डिप्लोमा लेने गयी थी
ये लेके आयी इसलिए यही डिप्लोमा है 🙂 🙂
========================================
काजल अपने बॉयफ्रेंड को पापा से मिलाने लायी
काजल – पापा ये लड़का मुझे पसंद है
पापा – क्या तू मेरी बेटी को खुश रखेगा ?
गोलू – हाँ जी मैं पूरी तरह खुश रखूंगा
पापा – मैं कैसे यकीन करूँ ?
गोलू –
.
.
.
.
अरे आप अपनी बेटी से ही पूछ लो
मेरे रूम पे आके कितनी खुश होती थी 🙂 🙂
========================================
गोलू 12 क्लास में दूसरी बार फेल हुआ
पापा – ये कमीना हमारी नाक कटाएगा
गोलू – मेरा मूड खराब मत करो
पापा – कमीने वो वर्मा जी की लड़की को देख…….
गोलू –
.
.
.
.
कहाँ है ? किधर ?
मुझसे तो बोली कि बाहर जा रही हूँ
फिर दे लात और दे घूंसे 🙂 🙂
========================================