पप्पू:- मैं तुम्हारे साथ शादी नही कर सकता. घर वाले नही मान रहे.
गुलाबो:- तुम्हारे घर में कौन कौन है.
पप्पू:- एक बीवी और 2 बच्चे. 😀
===================================
सोनू:- प्यास लगी है पानी लेके आओ..
रानी- क्यों ना आज तुम्हें मटर पनीर और शाही पुलाव बनाकर खिलाऊं…
सोनू:- वाह वाह…! मुंह में पानी आ गया..
रानी:- आ गया ना मुंह में पानी बस इसी से काम चला लो..
===================================
अकबर- बीरबल मुझे एक बात बताओ !
अपने स्टाफ में सबसे ज्यादा मेहनत करने वाले इंसान को मैं कैसे पहचानोगे ?
बीरबल- महाराज मैं अभी जाकर सभी को बुला लाता हूँ,
फिर बताता आपको बताता हूँ !
बीरबल उसी समय सबको बुलाता है और
एक व्यक्ति का हाथ पकड़ के कहता है
महाराज यही है वो इंसान !!
अकबर- तुमने कैसे पहचाना इस महान व्यक्ति को ?
बीरबल- महाराज ! मैने इसका मोबाईल चेक अभी किया हैँ,
इसके मोबाईल की बैटरी 98% है !!
===================================
पप्पू सर में पट्टी बांध कर स्कूल आया
उससे टीचर ने पूछा यह कैसे हुआ ??????
.
.
पप्पू:- में चपल से पत्थर तोड़ने की कोशिश कर रहा था
.
.
.
.
एक आदमी ने कहा कभी अपनी
खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया कर
===================================
काजल ने गुस्से से रामू को फोन किया बोली कहां हो?
रामू:- अरे उसी ज्वेलरी शॉप के पास जहां तुमने हार पसंद किया था।
पिछली #Holi को याद आई वो शॉप?
काजल:- मुंह बनाते हुए बोली हां याद है…
रामू:- Sorry यार मैं उस समय तुम्हें दिला नहीं सका था
काजल:- ने सोचा Wow हार खुशी मारे बोला हां याद है…
रामू:- मैंने तुमसे बोला था किसी दिन जरुर दिलाऊंगा…
काजल:- ये सुन पत्नी और खुशी से बोली हां जी याद है…
आप कितने अच्छे हैं मेरे लिए हार अभी खरीद रहे हैं
बताइए आज क्या बना दूं आप के लिए…
रामू:- अरे भगवान मेरी बात सुनो मैं उसी गली से तुम्हारे लिए गोलगप्पे खरीद रहा हुं…
कितने ले लूं तुम्हारे लिए… और तू आज मटर पनीर बना….
काजल:- कोमा में
बुरा ना मानो होली हैं …………..
===================================
एक लड़के की नई-नई शादी हुई…
कालू से सलाह ली कि पत्नी का दिल कैसे जीतूं।
कालू – उसके पास सिगरेट लगाकर जाना और धुंआ निकालते हुए कहना।
अगर तुम कहो तो मैं ये आदत अभी छोड़ सकता हूं।
उसने घर जाकर ऐसा ही किया।
लाजो ने जवाब दिया- नहीं, नहीं… ओके।
अगर गोल्ड फ्लैक है तो, एक सुट्टा मुझे भी मारना है।
===================================