कालू – कल मैंने रॉकेट छोड़ा
तो सीधा सूरज से जा टकराया !
राजू – क्या बात कर रहा है ?
फिर क्या हुआ ?
कालू – फिर क्या ? मेरी पिटाई हुई …
राजू – किसने मारा ?
कालू – सूरज की मम्मी ने …
===================================
अध्यापक:– चाँद पर पहला कदम रखने वाले व्यक्ति का नाम बताओ ?
गोलू:– नील आर्मस्ट्रोंग.
अध्यापक:– शाबाश … और दूसरा कदम किसने रखा था ?
गोलू:– दूसरा भी उसी ने रखा होगा … आखिर वो लंगड़ा तो था नहीं !!!
===================================
बंटी:- कल रात सन्नी से मेरी लडाई हो गई ,
पर कुछ सोचकर मैंने उसे छोड दिया
गोलू:– क्या सोचकर छोड दिया
बंटी:– यही कि वह मुझसे ज्यादा ताकतवर है
===================================
अध्यापक ने छात्र से पूछा – बताओं बच्चों ! दिन में तारे किस समय दिखाई देते है ?
गोलू ने उत्तर दिया – जब तमाचे पडते है |
===================================
गोलू और लाजो में झगड़ा हो रहा था
गोलू – अब अगर तुमने एक शब्द भी और कहा तो मेरे अंदर का जानवर जाग जायेगा … !
लाजो – ठीक है, ठीक है … तुम्हारे अंदर जो जानवर बैठा है उसे जाग जाने दो …
भला चूहे से भी कोई डरता है .. !!!
===================================
मोनू:– ये क्या, तुम एक और सूट ले आईं ? अभी परसों ही तो …
काजल (गुस्से में):– क्या कहा ? क्या, परसों क्या ? बोलो ?
मोनू:– नहीं, परसों भी एक ही लाई थी… आज दो ले आती !
===================================
पिंटू:- यार रात भर ट्रेन में मुझे नींद ही नहीं आई। साला ऊपर की सीट मिली थी, साथ ही साथ गर्मी भी बहुत थी।
गोलू:- अरे तो सीट बदल लेना चाहियें था।
पिंटू:- कैसे बदलता ? साला नीचे के सीट वाला आया ही नहीं था ।
===================================
पापा:- टिंकू क्या बात है तेरी मम्मी आज इतनी चुप-चाप क्यों बैठी है?
टिंकू:- बस ऐसे ही पापा, मम्मी ने मुझसे लिपस्टिक मांगी थी तो मैंने गलती से फेवीस्टिक दे दी है…
पापा (हँसते हुए):- जुग-जुग जिओ मेरे लाल… भगवान सभी को ऐसा ही बेटा दे…
===================================
टीचर:- तुम्हारा English बहुत कमजोर है !!!
टिंकू:- क्यु झूट बोल रही हो टीचर ??
टीचर :- अच्छा तो ये बताओ बहरे हो English मे क्या बोलते है ???
टिंकू:- उसे English कुछ भी बोल दो कौन सा उसे सुनाई देने वाला है !!!
===================================
एक बार गोलू अपनी क्लास टीचर के पास गया और बोला, टीचर जी एक बात पुछनी थी ???
टीचर:- हां बेटा गोलू बोलो क्या पुछना चाहते हो ??
गोलू:- मैडम जी मैं आपको कैसा लगता हूं?
(टीचर मुस्कुराते हुए)
टीचर:- बहुत ही प्यारे लगते हो।
ये सुन गट्टु ने अपने साथ बैठे दोस्त को बोला, बोला था ना टीचर मुझपे लाइन मारती है।
दे…थप्पड़ पे थप्पड़….
===================================
टीचर ने गोलू से पूछा
टीचर:- ये बता रेडियो और न्यूज पेपर में क्या अंतर है?
गोलू:- टीचर न्यूज पेपर में रोटी लपेट कर ले जा सकते हैं, लेकिन रेडियो में तो लपेट कर नही जा सकते।
टीचर बेहोश
===================================
टीचर:- पिंटू ये बता बस के ड्राइवर और कंडक्टर में क्या अंतर है ???
पिंटू:- टीचर अगर कंडक्टर सो जाए तो किसी का टिकट नहीं कटेगा और
ड्राइवर अगर सो जाए तो सबका टिकट कट जायेगा !!!
===================================
टीचर- बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए तो वो जरूर सफल होती है।
टप्पू :- अगर ऐसा ही होता तो आप जिंदा नहीं होते !!! मै रोज आपके मरने का प्राथना करता हु ।
===================================
टप्पू – ये क्या, तुम एक और सूट ले आईं ? अभी परसों ही तो …
पिंकी (गुस्से में) – क्या कहा ? क्या, परसों क्या ? बोलो ?
टप्पू – नहीं, परसों भी एक ही लाई थी… आज दो ले आती !
===================================