जज (चोर से ) – सबके सामने तूने
दूकान से सामान आखिर चुराया कैसे ?
चोर – छोड़ो मालिक,
आपकी अच्छी खासी नौकरी है,
अच्छी खासी तनख्वाह है
तुम क्या करोगे जान के 🙂 🙂
जज बेहोश 🙂
==============================
काजल (रोते हुए) – मैं तो बरबाद हो गई
मोनू – अरे जानेमन हुआ क्या ?
काजल – मेरे पापा ने मेरी शादी तय कर दी
मोनू – धत तेरे की,, अब हम क्या करेंगे
काजल – तुम कुछ करो ना ?
मोनू –
.
.
.
.
ठीक है मैं आज ही अपने लिए नयी लड़की ढूंढ़ता हूँ 🙂 🙂
फिर दे लात दे घूंसा 🙂
==============================
महाकंजूस सेठ अपने बच्चों से बोला,
कंजूस – जो आज शाम खाना नहीं खायेगा
उसे मैं 10 रुपये दूंगा
तीनों बेटे 10-10 रुपये लेकर बिना खाना खाये सो गए
कंजूस सुबह बोला –
अब जो 10 रुपये देगा
केवल उसी को नाश्ता मिलेगा
बच्चे परेशान
ये बाप है या नरेंद्र मोदी
==============================
लाजो बहुत ज्यादा बोलती थी,
उसकी अपने बॉयफ्रेंड से लड़ाई हो गयी,
लाजो – क्या समझ रखा है अपने आप को?
संता – चुप,
लाजो – तुमको तमीज नहीं है, मैं एक घंटे से बक रही हूँ,
और तुम उबासी ले रहे हो ?
संता – मैं उबासी नहीं ले रहा यार,
बोलने की कोशिश कर रहा हूँ 🙂 🙂
==============================
रानी – कल कहीं बाहर घूमने जाएंगे
पति (रानी से) – कल मुझे मीटिंग में दुबई जाना है
रानी – मैं भी चलूंगी वहां ज्वैलरी सस्ती है
पति – अरे नहीं मुझे सिंगापुर जाना है
रानी – मैं भी चलूंगी वहां मौसम सुहाना है
पति – अरे नहीं मुझे लंदन जाना है
रानी – मैं भी चलूंगी वहां से परफ्यूम लेना है
पति – मैं नरक में जा रहा हूं
रानी – जाओ बस अपना ध्यान रखना 🙂 🙂
पति बेहोश 🙂 🙂
==============================
शीला – भैया मुझे चप्पल लेनी है
दुकानदार – ये देखो बहन जी नया डिजाइन
शीला – और दिखाओ ये नहीं और दिखाओ
दुकानदार – बहन जी अब तो सारी चप्पल दिखा दीं अब तो कोई नहीं बची
शीला – अरे भैया वो एक और डिब्बा रखा है ना
दुकानदार – रहंम करो बहन जी वो मेरा लंच का डिब्बा है 🙂 😉
==============================
संता बहुत ज्यादा सिगरेट और दारु पीता था,
एक रात संता जैसे ही ऑफिस से दारु पी के लौटा
बीवी – आइये स्वामी, खाना तैयार है
संता – क्या बात है ?
आज कल तुम दारु पीने से नहीं रोकती मुझे
बीवी –
.
.
.
.
अरे परसों वो LIC बीमा वाला
आपके मरने के फायदे बता गया है ना इसलिए 🙂 🙂
संता की सारी दारु उतर गई 🙂
==============================