माँ – जा बेटी रसोई से छोटी वाली कटोरी ले आ
काजल – मम्मी कटोरी कहीं दिखाई नहीं दे रही
माँ – अच्छा तो एक काम कर कमबख्त
काजल – बताओ जल्दी क्या करूं
माँ –
.
.
.
.
गैस जला और मोबाईल में आग लगा दे
फिर कटोरी अपने आप दिखाई दे जाएगी 🙂 🙂
==============================
माँ अपने बेटे को लेकर डॉक्टर के पास गई
माँ – मेरे बेटे को सुबह से बहुत खांसी हो गई है
लेडीज डॉक्टर – बेटा लम्बी सांस लो
राजू – ok मैडम
लेडीज डॉक्टर – कुछ महसूस हुआ ?
राजू शरारती नजर से बोला –
.
.
.
.
आपका Deo बहुत ही करारा है मैडम 🙂
डॉक्टर बेहोश 🙂 🙂
==============================
एक बार बंता की 20 लाख की लाटरी निकली।
बंता लाटरी वाले के पास गया।
नंबर मिलाने के बाद लाटरी वाले ने कहा,
ठीक है सर, हम आपको अभी एक लाख रूपए देंगे और
बाकी के 19 लाख आप अगले 19 हफ्तों तक ले सकते हैं।
बंता:- नहीं, मुझे तो पूरे पैसे अभी चाहिए नहीं तो आप मेरे पांच रूपए वापस कर दीजिए।
==============================
पिंकी अपने बॉयफ्रेंड से जिद करने लगी,
पिंकी – पाँच हजार रुपये दो ना,
नयी ड्रेस लेनी है,
कालू बेचारे ने पैसे दे दिए,
कालू – ये कैसी ड्रैस है इसमें तो सब आर पार दिख रहा है,
पिंकी – आप भी ना कितने भोले हो स्वीटू,
जब मैं ड्रेस पहन लूंगी तो बताना क्या आर पार दिखेगा 🙂 🙂
बेचारा कालू करे भी तो क्या 🙂
==============================
गर्लफ्रेंड – जानू तुम डॉक्टर कैसे बने
बॉयफ्रेंड – अरे उसके लिए तो
बहुत दिमाग की जरुरत होती है
गर्लफ्रेंड – इसलिए तो पूछ रही हूँ
आखिर तुम डॉक्टर कैसे बने
बेचारा बॉयफ्रेंड बेहोश 🙂 😉
==============================
पप्पू ने फेसबुक पे लड़की को पटाया
पिंकी – आप काम क्या करते हो ?
लड़का – डार्लिंग मैं तो सुपर हीरो हूँ
पिंकी – अच्छा स्पाइडर मैन हो या आयरन मैन
लड़का –
.
.
.
.
नहीं मैं तो वाचमैन हूँ ,
चौकीदारी करता हूँ 🙂 🙂
फेसबुक पे ब्लॉक 🙂 🙂
==============================
पिंकी की अपने बॉयफ्रेंड से लड़ाई हो गयी,
राजू गुस्से में बाजार गया,
एक रॉकेट लेकर आया,
राजू – ये ले मोटी रॉकेट,
पिंकी – ये क्या बदतमीजी है,
लड़का – तुझे चाँद तारों का बहुत ज्यादा शौक था ना,
ले बैठकर उड़ जा 🙂 🙂
==============================
कालू – जल्दी से टिफन दे मैं लेट हो गया ऑफिस को
लाजो – चिल्ला क्यों रहे हो लो पकड़ो
कालू – क्या सब्जी बनाई है
लाजो – सब्जी छोड़ो शाम को जल्दी घर आजाना
कालू – क्यों मेरी याद आती है शाम को
लाजो –
.
.
.
.
ज्यादा रोमांटिक मत हो
शाम को बर्तन धोने की तुम्हारी बारी है
इसलिए याद दिला रही हूँ 🙂 🙂
==============================