पिंटू (गर्लफ्रेंड से)- अमीर से अमीर आदमी भी मेरे पिताजी के आगे कटोरी लेकर खड़ा रहता है।
गर्लफ्रेंड- फिर तो तुम्हारे पिताजी बहुत अमीर होंगे।
पिंटू – नहीं वह गोलगप्पे बेचते है।
==================================
रानी:- ससुर जी ने दूसरी शादी कर ली आप उनसे कुछ कहते क्यों नही है।
पिंटू:- मैं उन्हें कुछ नहीं कह सकता क्योंकि उन्होंने मुझसे वादा किया है,
कोई अच्छा सा रिश्ता देखकर तेरी भी करवा दूंगा।
==================================
गोलू:- सर, आप अपनी ऑफिस में सिर्फ शादीशुदा लोगों को ही क्यों रखते हैं?
बॉस:- क्योंकि, उन्हें बेइज्जती सहने की आदत हो जाती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं रहती।
==================================
लड़ाई के बाद बंता ने आत्महत्या करने की सोचकर बाजार से जहर लाकर खा लिया।
वह मरा नहीं, बीमार हो गया।
रानी (गुस्से में) – सौ बार कहा है कि चीजें देखकर खरीदा करो,
पैसे भी गए और जिस काम के लिए लाए वह भी नहीं हुआ!
==================================
कालू से झगड़े के दौरान लाजो कुछ बढ़-चढ़कर ही बोल गई।
कालू (गुस्सा दिखाते हुए)- मैं कहता हूं, अपने शब्द वापस ले लो।
लाजो- नहीं लूंगी।
कालू (फिर गुस्से में)- आखिरी बार कहता हूं अपने शब्द वापस ले लो। बस 5 मिनट का समय है तुम्हारे पास…।
लाजो (चिल्लाकर)- अगर 5 मिनट के अंदर अपने शब्द वापस न लिए तो?
कालू(धीरे से बोला)- अच्छा, तो तुम्हें कितना समय चाहिए?
==================================
आधी रात के समय (पति को झंझोड कर उठाते हुए)- जल्दी उठो,
घर में चोर है और वह तुम्हारी जेब में हाथ डाल रहा है।
पति (बेफिक्री से)- तो इसमें मुझे जगाने की जरूरत ही नहीं है। यह तुम्हारा और चोर का आपसी मामला हैं।
==================================
एक महिला ने नाटक में झगड़ालू पत्नी का सफल अभिनव किया।
लोगों ने उसे बहुत पसंद किया। नाटक के बाद…
पत्रकार- पहली बार में आपके सफलतम अभिनय का रहस्य क्या हैं ?
महिला- इसमें कोई खास बात नहीं।
मंच पर अपने कलाकार साथी के साथ बोलते समय मैंने मन में यही सोच लिया था
वास्तव में अपने पति से बात कर रही हूं।
==================================
अध्यापक:- राजू तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए?
राजू:- सर , कल मैं सपने में अमरीका चला गया था।
अध्यापक- ठीक है!
राजू तुम क्यों नहीं आए?
पिन्टू – सर, मैं राजू को एयरपोर्ट छोड़ने गया था।
==================================
अध्यापक- शाबाश राजू, मुझे खुशी है कि तुमने इतने अच्छे अंक लिए। आगे भी ऐसे ही अच्छे अंक लेना।
राजू:- अच्छा सर, पर आप भी परचे भाई साहब के प्रेस में छपवाते रहिएगा।
==================================
पप्पू (मरते समय अपनी बीवी से)- अलमारी से तेरे सोने के गहने मैंने ही चोरी किए थे।
बीवी (रोते हुए)- कोई बात नहीं जी।
पप्पू:- तेरे भाई ने तुझे जो एक लाख रुपए दिए थे वह भी मैंने ही गायब किए थे।
बीवी:- कोई बात नहीं मैंने आपको माफ किया।
पप्पू:- तेरी कीमती साडिय़ां भी मैंने चोरी कर अपनी प्रेमिका को दे दी थी।
बीवी:- कोई बात नहीं जी आपको जहर भी तो मैंने ही दिया था हो गई बात बराबर
==================================
पप्पू टैक्सी में घर से एयरपोर्ट के लिए निकला जाते-जाते एक जगह बीच में ही ड्राइवर ने टैक्सी रोक दी।
पप्पू:- क्या हुआ?
ड्राइवर:- साहब हम अब आगे नही जा सकते क्योंकि पेट्रोल खत्म हो गया है।
पप्पू:- कोई बात नही टैक्सी पीछे ले लो।
==================================
पप्पू:- यार मेरी पत्नी ने दोबारा शादी करने का फैसला किया है, तुम्हें कारण पता है?
गोलू:- नहीं।
पप्पू:- क्योंकि मेरे साथ हुई शादी की फोटो पर कम लाइक्स मिले थे।
==================================
अध्यापक:- इतने दिन से कहां था?
कालू:- बर्ड फ्लू हो गया था।
अध्यापक:- पर ये तो बर्ड में होता है इंसानों में नहीं।
कालू (गुस्से में):- इंसान समझा ही कहां आपने, रोज तो मुर्गा बना देते हो।
==================================