सर्दियों में एक दिन पिंटू बिल्ली को ठंडे पानी से नहला रहा था।
बंता:- यह क्या कर रहे हो? इतनी सर्दी में ठंडे पानी से वह मर जायेगी।
(बंता जब वापस लौटा तो सचमुच बिल्ली मरी हुई थी)
बंता:- मैंने कहा था न कि मर जायेगी।
पिंटू:- अरे यार, यह नहलाने से नहीं मरी, बल्कि नहलाने के बाद निचोड़ने से मर गई।
==================================
पिंटू ट्रैफिक पुलिस में जॉब के लिए इंटरव्यू देने गया।
इंटरव्यूअर:- एक आदमी गधे की सवारी करता हुआ रोड से जा रहा है और
उसने हेलमेट नहीं पहना है, तो क्या आप उसे दण्डित करेंगे?
पिंटू:- नहीं।
इंटरव्यूअर:- क्यों?
पिंटू:- क्योंकि हेलमेट 2 व्हीलर के लिए जरूरी है, 4 व्हीलर के लिए नहीं।
==================================
राजू अपनी पत्नी के साथ किसी की शादी में गया।
थोड़ी देर बाद पत्नी ने राजू को किसी महिला से घुल-मिलकर हंसते हुए बातें करते देखा।
राजू की पत्नी:- ये दवाई मैं घर पहुंचकर तुम्हारे सिर के घाव पर लगा दूंगी।
राजू:- लेकिन मेरे सिर में घाव कहां है?
राजू की पत्नी:- अभी हम घर भी कहां पहुंचे हैं?
==================================
आलसी कालू और बंता कमरे में लेटे हुए थे।
तभी बंता, कालू से बोला- यार, जरा बाहर जाकर तो देख, बारिश हो रही है क्या?
कालू:- हां, बारिश हो रही है।
बंता:- बिना बाहर देखे तुझे कैसे पता?
कालू:- अभी-अभी कांता बाई भीगी हुई अंदर आई थीं। मतलब बारिश हो रही है।
फिर बंता बोला:- अच्छा, जरा बत्ती तो बुझा दे यार। रोशनी में नींद नहीं आती।
कालू:- आंखें बंद कर ले, अपने आप अंधेरा हो जाएगा।
बंता फिर गुस्से से बोला:- कम से कम दरवाजा तो बंद कर दे!
कालू:- अब दो काम मैंने कर दिए, एक-आध तू खुद भी कर ले।
==================================
मोनू:- एक बार मेरी प्रेमिका ने मुझे अपने घर पर बुलाया मैं घर पहुंचा घंटी बजाई..
कालू:- फिर क्या हुआ?
मोनू:- उसकी छोटी बहन ने दरवाजा खोला वो बहुत सुंदर थी।
कालू:- फिर क्या हुआ?
मोनू:- वो बोली आप बहुत स्मार्ट हो पर घर पर कोई नहीं है।
मैं मुस्कुराया और अपनी बाइक की तरफ जाने लगा।
तभी उसके घर वाले बाहर आकर मेरी शराफत की तारीफ करने लगे और कहा हमें ये रिश्ता मंजूर है.
कालू:- फिर?
मोनू:- अब उन्हें ये कौन बताए की मैं तो बाइक लॉक करने जा रहा था।
==================================