कालू (गर्लफ्रेंड से)- अमीर से अमीर आदमी भी मेरे पिताजी के आगे कटोरी लेकर खड़ा रहता है।
गर्लफ्रेंड – फिर तो तुम्हारे पिताजी बहुत अमीर होंगे।
कालू – नहीं वह गोलगप्पे बेचते है।
===================================
काजल:- ससुर जी ने दूसरी शादी कर ली आप उनसे कुछ कहते क्यों नही है।
संता:- मैं उन्हें कुछ नहीं कह सकता क्योंकि उन्होंने मुझसे वादा किया है,
कोई अच्छा सा रिश्ता देखकर तेरी भी करवा दूंगा।
===================================
गोलू:- क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है।
लाजो:- हां जरूर। जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है तो पानी क्यों नहीं?
===================================
अध्यापक:- शाबाश पप्पू , मुझे खुशी है कि तुमने इतने अच्छे अंक लिए। आगे भी ऐसे ही अच्छे अंक लेना।
पप्पू:- अच्छा सर , पर आप भी परचे भाई साहब के प्रेस में छपवाते रहिएगा।
===================================
पप्पू:- पापा, आज मैं आपको एक बात बताता हूं।
पिता:- बोलो बेटा- डैड, मैंने फेसबुक पर लड़कियों के नाम से 5 फेक आईडी बना रखी है।
पिता:- गधे, नालायक तेरे पास और कोई काम नहीं है? ये बातें तू मुझे क्यों सुना रहा है?
पप्पू:- डैड, आप जिस रश्मि को पिछले दो महीने से पटाने की कोशिश में हो वह मैं ही हूं।
===================================
बंता (मरते समय अपनी बीवी से):- अलमारी से तेरे सोने के गहने मैंने ही चोरी किए थे।
बीवी (रोते हुए):- कोई बात नहीं जी।
बंता:- तेरे भाई ने तुझे जो एक लाख रुपए दिए थे वह भी मैंने ही गायब किए थे।
बीवी:- कोई बात नहीं मैंने आपको माफ किया।
बंता:- तेरी कीमती साडिय़ां भी मैंने चोरी कर अपनी प्रेमिका को दे दी थी।
बीवी:- कोई बात नहीं जी आपको जहर भी तो मैंने ही दिया था हो गई बात बराबर
===================================
सोनू:- तुम मुझे बात-बात में अपनी मां के पास जाने की धमकी देती हो, क्या ये अच्छी बात है ?
काजल:- ठीक है , अब मैंने जाने का इरादा छोड़ दिया है, मां को यहीं बुला लूगीं।
===================================
भगवान:- बोल, तुझे क्या चाहिए।
कालू:- मुझे एक जॉब चाहिए, एक पैसे से भरा बैग चाहिए, बड़ी-सी गाड़ी चाहिए
और उस गाड़ी में कई सारी लड़कियों का साथ चाहिए।
भगवान:- तथास्तु!
आज कालू महिलाओं की बस में कंडक्टर है!
===================================
कालज (नेता पति से):- आज तुमने बहुत अच्छा भाषण दिया।
सोनू:- सारे सुनने वाले गधे थे।
कालज:- अच्छा तभी तुम बार-बार कह रहे थे मेरे प्यारे भाइयों, प्यारे भाइयों।
===================================
सब्जी वाला – बाबूजी, बहू तो कॉन्वेंट में पढ़ी होंगी!
गोलू (शान से छाती फुलाकर)- कैसे पहचाना?
सब्जी वाला – थैले में नीचे टमाटर और ऊपर कददू रख रही हैं।
===================================
गोलू:- मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि इस डिब्बे मे कोई खाने की चीज है।
लाजो:- अरे वाह मेरे पति परमेश्वर आप ने बिलकुल सही अंदाजा लगाया है इसमें मेरे नए सैंडल हैं।
===================================
जज:- तुम तलाक क्यों लेना चाहते हो?
गोलू:- जी क्योंकि मैं अपनी पत्नी से संतुष्ट नही हूं।
प्रीतो:- जज साहब सारा मोहल्ला खुश है, बस पता नहीं इसे क्या चाहिए।
===================================