दोस्त – मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं…?
.
पप्पू – ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दें।
.
दोस्त – कोई बड़ी चीज बता…
.
पप्पू – तो फिर गोल्ड रिंग जाने दें,
एमआरएफ का टायर दे दे…!!!
==================================
पप्पू उदास बैठा हुआ भुनभुना रहा था…
.
कहते हैं ऊपर वाले ने हर किसी के लिए
किसी ना किसी को बनाया है…
.
कहीं मेरी वाली ने आत्महत्या तो नहीं कर ली,
पगली मिल ही नहीं रही…!!!
==================================
लड़की – स्टेशन तक के कितने पैसे लोगे…?
.
रिक्शावाला – मैडम बीस रुपये…
.
लड़की (हैरान सा मुंह बनाते हुए) – स्टेशन के बीस रुपये…?
.
रिक्शावाला – हां मैडम, स्टेशन पूरा दो किलोमीटर है यहां से…
.
लड़की (हाथ से इशारा करते हुए) ये तो रहा स्टेशन.!!
.
रिक्शावाला – मैडम हाथ पीछे कर लो, कही रेल के नीचे ना आ जाए…!!!
==================================
पत्नी (बड़े प्यार से) – सुनिए जी, मेरी स्किन बहुत ऑयली-ऑयली सी हो गई है…
बताइए ना, मैं क्या लगाऊं?
.
.
पति – ये लो विम बार, ये पूरी चिकनाई हटा देगा…!!!
.
फिर पतिदेव की हुई जोरदार कुटाई…
==================================
संता रात को गर्लफ्रेंड से मिलने गया…
.
जैसे ही दरवाजा खटखटाया…
.
सपना – कौन है?
.
संता – मैं हूं
.
सपना – मैं कौन?
.
संता – अरे उल्लू की पट्ठी, तू सपना और कौन!!!
==================================
पप्पू ने कस्टमर केयर को फोन किया…
.
पप्पू – मेरे फोन का बिल बहुत ज्यादा आया है,
इतनी तो मैंने बात भी नहीं की है…
.
कस्टमर केयर – अच्छा, आपका प्लान क्या है…?
.
पप्पू – अभी तो मार्केट आया हुआ हूं,
शाम को दारू पिऊंगा…
आप अपना बताइए?
.
कस्टमर केयर बेहोश…
==================================
प्रेमिका – क्या तुम मुझसे प्यार करते हो?
प्रेमी – हां
प्रेमिका – लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है।
प्रेमी – प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते…!!!
==================================
पप्पू – सगाई और शादी के बीच में थोड़ा समय क्यों रखा जाता है?
.
गप्पू – क्यों…?
.
पप्पू – ताकि कोई ये न कह सके कि
मुझे दुर्घटना से बचने का मौका नहीं दिया गया…!!!
==================================
पप्पू की पत्नी (मौसम देखकर) – आज तो आंधी आएगी…
.
पप्पू – 10 साल के तूफान झेल रहा हूं,
आंधी क्या बिगाड़ लेगी मेरा…?
.
फिर हुई बेचारे पप्पू की जोरदार कुटाई…!!!
==================================