राजू को गणित बिलकुल समझ में नहीं आता था
मास्टर – कल सवाल हल करके लाएगा,
राजू – जी मास्टर जी
मास्टर – अगर कल काम करके नहीं लाया तो
मैं मुर्गा बनाऊंगा
राजू मास्टर का भी बाप निकला, राजू बोला –
मुर्ग़ा तो मैं खाता ही नहीं, पनीर आलू बना लेना……..
फिर दे थप्पड़, दे थप्पड़ 🙂 🙂
=====================================
गोलू पाजी की नयी नयी शादी हुई,
नई नवेली दुल्हन रात को संता से शिकायत करती है
प्रीतो – सुनो जी, इस खिड़की पे परदे लगवा दो
गोलू – क्यों ?
प्रीतो – वो पड़ोसी मुझे बार बार देखने करता रहता है
गोलू – तो एक बार ठीक से देख लेने दो
खुद ही परदा लगवा लेगा 🙂 🙂
=====================================
गर्लफ्रेंड – जानू अब रात को फोन करना
गोलू – नहीं रात को बात नहीं करेंगे
नहीं तो तू मर जाएगी
गर्लफ्रेंड – कैसे?
गोलू – आज मम्मी बोल रही थी,
रात को तू जिस चुड़ैल से बात करता है
वो मेरे हाथ से मर जाएगी 🙂 🙂
=====================================
राजू पार्क में एक लड़की के साथ बैठा था
पुलिसवाला – तुम यहाँ क्यों बैठे हो?
राजू – जी हम दोनों शादीशुदा हैं
पुलिसवाला – अरे तो अपने घर जाके बैठो
राजू – घर जाकर साथ नहीं बैठ सकते
पुलिसवाला – क्यों ?
राजू – क्यूंकि इसका पति नहीं मानेगा 🙂 🙂
=====================================
काजल रोज चुपके चुपके राजू से मिला करती थी
राजू – मुझे अपना दिल दो ना,
काजल – कल दूंगी
अगले दिन —–
काजल – ये लो बच्चा,
राजू – अरे ये क्या ये तो बच्चा है?
काजल – दिल तो बच्चा है जी 🙂 🙂
=====================================
काजल बाजार जा रही थी,
बंटू उसके पीछे पीछे आया,
काजल – क्या बात है ?
बंटू – तुम्हारी शक्ल मेरी तीसरी बीवी से मिलती है,
काजल – क्या?
कितनी बीवियां हैं तुम्हारी ?
बंटू – 2 🙂 🙂
इसे कहते हैं पॉजिटिव attitude 🙂
=====================================
लड़की आधी रात में अपने बॉयफ्रेंड से मिलने गयी,
लड़की की अजीब ड्रेस देखके लड़का बोला-
बंटू – तुमने ये बेल्ट घुटने पर क्यों बांधी है?
लड़की – मम्मी ने बोला है
बंटू – जानू मम्मी ने क्या बोला ?
लड़की –
.
.
.
.
मैंने मम्मी से प्रोमिस किया है कि
तुमको बेल्ट के नीचे टच नहीं करने दूंगी 🙂 🙂
=====================================
बंटू – यार मुझसे से तो कोई लड़की बात ही नहीं करती
कालू – भाई आज तो एक लड़की ने मेरा
नम्बर नोट किया
बंटू – क्या बात कर रहा है ?
कौन थी वो लड़की ?
कालू –
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
पुलिस वाली थी,
मेरी कार का नम्बर नोट कर लिया
आज एक टक्कर हो गयी थी ना इसलिए 🙂
कालू बेहोश 🙂
=====================================
लाजो की शादी तय हुई तो
माँ बेटी को खाना बनाना सीखा रही थी
लाजो – माँ, शाही पनीर में कोई एक आध चीज़ रह जाये
तो कोई प्रॉब्लम तो नहीं होगी ना ?
माँ – नहीं बेटी कोई बात नहीं
लाजो –
.
.
.
.
ओह्ह चलो ठीक है
मैं शाही पनीर में पनीर डालना भूल गई थी 🙂 🙂
=====================================