टीचर – कालू तेरी नजर कहाँ है ?
कालू – सॉरी मैडम
टीचर- ज्यादा स्मार्ट मत बन
टीचर – अपनी किताब पे नजर रख
मैं बच्चों की शक्ल देखकर बता देती हूँ
कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है
कालू –
.
.
.
.
मैडम फिर भी आप अपना दुपट्टा ठीक नहीं कर रही 🙂 🙂
टीचर बेहोश 🙂
====================================
नौकरानी – मेम साब जल्दी आइये ,
आपके बच्चे ने मच्छर खा लिया है ,
मालकिन – अरे जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ ,
नौकरानी – मालकिन घबराने की कोई बात नहीं ,
मैंने बच्चे तो All Out पिला दिया है 🙂
====================================
काजल टॉयलेट करने गयी
अचानक एक लड़का वहां आया
लड़का – सुनिये आपसे एक बात कहनी है
काजल – क्या जल्दी बोलो
लड़का – मैं आपको किस करना चाहता हूँ
किसी से कुछ कहोगी तो नहीं
काजल – अगर नहीं किया तो जरूर कहूँगी 🙂 🙂
====================================
बंटी जैसे ही बाजार से घर वापस आया,
बंटी – जानू मैं तुम्हारे लिए सैंडल लाया
बीवी बंटी के सीने पर अपना सर रखकर बोली
बीवी – आपका दिल भी कितना कुरकुरा है जानू
बंटी –
.
.
.
.
ओ नहीं सोनिये
ये तो मेरी जेब में गुटखे की पुड़िया रखी है 🙂 🙂
====================================
राजू – यार मेरी बीवी बड़ी भोली है
बंटी – कैसे भाई
राजू – अरे बेचारी कितना डरती है बड़ी डरपोक है
बंटी – क्यों भाई
राजू – अरे बेचारी बाथरूम में नहाने भी
सिक्युरिटी गार्ड के साथ जाती है 🙂 🙂
====================================
लाजो – लड़के तो नालायक होते हैं
हम लड़कियां पढ़ाकू होती हैं
बंटी – लड़के भी किसी से कम नहीं होते
लाजो – लड़कियां आगे हैं
बंटी – अच्छा एक सवाल का जवाब बता
लाजो – हाँ पूछो
बंटी – ऐसी क्या चीज़ है
जो फ्रिज में रखने पर भी गर्म ही रहती है
लाजो – पता नहीं
बंटी – गरम मसाला 🙂 😉
देखा हम किसी से कम नहीं
====================================
चिंटू को अदालत में पेश किया गया
चिंटू – जज साहब आपके पांव पड़ता हूँ
मुझे छोड़ दो
जज – खामोश चुपचाप जो पूछे वो बता
चिंटू – जी ठीक है
जज – जब मालिक घर में ही मौजूद था
फिर भी तुमने चोरी कैसे की ?
चिंटू – जी आपकी तो अच्छी खासी नौकरी है
पैसे वाले आदमी हो आप ये सीख कर क्या करोगे 🙂 🙂
जज बेहोश 🙂
====================================