वहां पर लाजो आई और पप्पू के गले लग कर रोने लगी।
थोड़ी देर तक बंटी यह देखता रहा
फिर लाजो से बोला वह बुजुर्ग रिश्ते में मेरे भी वही लगते थे जो पप्पू के लगते थे।
==================================
टीचर:- तुम आज लेट क्यों हो गई?
लाजो:- सर , एक लडका मेरा पीछा कर रहा था।
टीचर:- पर ऐसे में तो तुम्हें जल्दी आना चाहिए था, फिर लेट कैसे हो गई ?
लाजो:- सर , वो बहुत धीरे-धीरे चल रहा था।
==================================
बंता:- तुम्हारी बेटी की सगाई को पूरे 2 साल हो गये है, विवाह मे इतनी देरी क्यूं?
बंटी:- दरसल, लड़का एक वकील है। जैसे ही विवाह की तारीख पास आती है
वह कोई ना कोई बहाना करके तारीख आगे बढ़ा देता है।
==================================
पप्पू:- लाजो, सुनती हो
लाजो:- क्या है?
पप्पू:- अरे, जरा इधर तो आओ।
लाजो:- लो आ गई, बोलो।
पप्पू:- ये दो तारें हैं, इनमें से जरा किसी एक को पकड़ लो।
लाजो:- पकड़ ली। अब?
पप्पू:- कुछ हुआ नहीं?
लाजो:- नहीं।
पप्पू:- अच्छा, तो इसका मतलब करंट दूसरी वाली में है।
==================================
डॉक्टर- मुझे स्वर्ग जाने दो, मैंने धरती पर बहुतों का इलाज किया है।
चौकीदार- चलो नर्क जाओ वहीं सबका इलाज करना।
वकील- मुझे स्वर्ग जाने दो, मैंने लोगों को इंसाफ दिलाया है।
चौकीदार- जाकर नर्क में झगड़ों का निपटारा करो।
बंता:- भाई मैं शादीशुदा हूं, जहां कहोगे रह लूंगा।
चौकीदार (आंसू पोंछते हुए):- पगले रुलाएगा क्या? चल जा स्वर्ग में कुछ दिन चैन से रह।
==================================
पिंकी:- कल रात मैंने तुम्हें सपने में देखा।
गोलू:- अच्छा! क्या सपना देखा?
पिंकी:- तुम एक बस में सफर कर रहे थे और अचानक बस ने अपना कंट्रोल खो दिया और वह नदी में जा गिरी।
हर कोई अपनी जिंदगी बचाने के लिए तैर रहा था, पर तुम किसी को ढूंढ रहे थे।
गोलू:- मैं तुम्हें ढूंढ रहा था है ना?
पिंकी:- नहीं। तुम चिल्ला रहे थे, अरे कंडक्टर किधर गया ? 2 रुपए लेने थे।
==================================
काजल – मेरे तो करम फूट गए जो तुम्हारे पल्ले बँधी वरना मेरे लिए
तो एक से बढ़कर एक काबिल लड़कों के रिश्ते आ रहे थे।
चिंटू – वो सब वाकई काबिल थे जो फँसने से बच गए !
==================================
लाजो – क्या मैं यहां बैठ सकती हूं?
पिंटू – हां हां, बिल्कुल, अपनी ही सीट समझो।
लाजो – क्या मैं आपकी बोतल से थोड़ा पानी पी सकती हूं?
पिंटू – हां हां, जरूर।
लाजो – अगला स्टेशन कौन-सा है भैया?
पिंटू – मेरे दिमाग में जीपीएस नहीं लगा है! जल्दी सीट खाली करो, मुझे नींद आ रही है।
==================================
पर्स चोर (दूसरे से)- चलती बारात में मैंने तुम्हें दूल्हे की जेब पर हाथ साफ करने को कहा था,
तुमने किया क्यों नहीं?
दूसरा चोर- मुझे उसकी सूरत देखकर दया आ गई।
बेचारा दो-दो मुसीबतों को एक साथ कैसे संभालता।
==================================