पप्पू के घर में चोर घुस आये
चोर – हम तेरी कार ले जायेंगे
पप्पू – ओए ले जा मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता ..
चोर – हम तेरी साईकिल ले जायेंगे
पप्पू – नहीं नहीं नहीं… मेरी कार ले जाओ
सारे पैसे ले जाओ, मेरी साईकिल मत ले जाओ
चोर – अबे सेल साईकिल के नाम पे इतना क्यों रो रहा है ?
पप्पू –
.
.
.
.
साले साईकिल कौर मेरी बेटी का नाम है 🙂 🙂
====================================
प्रीतो का पढाई में बिल्कुल मन नहीं लगता था
प्रीतो पास होने के लिए
प्रोफ़ेसर के कमरे में गयी,
प्रीतो – सर मैं पास होने के
लिए कुछ भी कर सकती हूँ,
प्रोफ़ेसर – कुछ भी ?
प्रीतो – जी , हाँ कुछ भी……….
.
.
.
.
.
.
प्रोफ़ेसर – तो पढ़ ले बेटी 🙂 😉
और आपकी सोच को भी 21 तोपों की सलामी 🙂
====================================
प्रीतो साड़ी की दुकान पे गयी,
दुकानदार – ये देखो बनारसी साड़ी
प्रीतो – बेकार है, कोई और दिखाओ
दुकानदार – ये देखो और साड़ी
प्रीतो – सब बेकार है कोई और दिखाओ
दुकानदार – बहन जी, आपको कैसी साड़ी दिखाऊँ?
प्रीतो –
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
बस पड़ोसन सुलग जाये ऐसी 🙂 🙂
दुकानदार बेचारा बेहोश……..
====================================
बंता ने खाना खाने के बाद 2 चम्मच
उठकर जेब में डाल ली,
वेटर- अरे साहब, आप ये चम्मच किससे
पूछ कर ले रहे हैं?
बंता- डॉक्टर से पूछ के,
वेटर- मतलब,
बंता – देखो डॉक्टर ने दवा की शीशी दी है,
इसपे लिखा है, खाने के बाद 2 चम्मच ले लें
वेटर बेहोश 🙂 🙂
====================================
कालू ने नोट छापने की मशीन चुरा ली ,
अगले ही दिन संता पकड़ा गया ,
जज – तुम कैसे पकड़े गए ?
कालू – 50 रुपये का चिल्लर दिया था इसीलिए ,
जज – उसमें तुम्हारी क्या गलती है ,
कालू – जी वो गलती से 25 -25 के 2 सिक्के दे दिए थे
====================================
टीचर:- जल्दी जल्दी
सब कुछ सुना नहीं तो
चड्डी उतार कर मारूँगा
कालू:- सर,
ग़लती तो मैने की है आप चड्डी क्यूँ उतर रहे हो??
====================================
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गाड़ी छूटने वाली थी ,
कुली – साहब जी जल्दी बैठिये गाड़ी चलने वाली है ,,
कालू – रुको जरा मैं अपनी जवान बेटी को तो प्यार कर लूँ ,,
कुली – भाईसाहब आप ट्रेन में चढ़िए
ये काम तो मैं कर दूंगा
====================================
संता और प्रीतो चाँदनी रात में छत पे सो रहे थे..
प्रीतो आसमान में तारों को देखते हुए:-
डार्लिग ऐसा क्या है
जो तुम रोज देखते हो पर ला नहीं सकते…
संता:- पड़ोसन …. 🙂 🙂
====================================
संता ने एयरटेल के ऑफिस में फोन किया
संता – मेरे फोन का बिल बहुत ज्यादा आया है
इतनी तो मैंने बात भी नहीं की है
बंता (एयरटेल से) – अच्छा आपका प्लान क्या है ?
संता – अभी तो मार्किट आया हुआ हूँ
शाम को दारू पिऊंगा…आप अपना बताइये 🙂 🙂
====================================