बंटी ने एक सुन्दर लड़की को Facebook
पे Friend request भेजी,
लड़की- कौन हो तुम?
बंटी- तुम्हारा प्यार,
लड़की- क्या चाहिए,
बंटी- मुहब्बत,
लड़की- मैं शादी शुदा हूँ,
बंटी- तो कम्ब्खत ये Facebook पे
सिंगल का स्टेटस क्यों लगा रखा है, 🙂 🙂
===============================
बंटी की बाइक से स्कूटी वाली लाजो की टक्कर हो गयी,
भीड़ ने बंटी को खूब मारा,
बुरी तरह पिटा,
फिर लाजो और स्कूटी को उठाया,
बंटी बोला -आपको लगी तो नहीं,
लाजो – नहीं ये तो रोज का काम है,
स्कूटी सीख रही हूँ ना ,, 🙂 😉
===============================
बंटी को मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली काजल से प्यार हो गया ,
बंटी ने अपने खून से लव लेटर लिखा ,
लेटर अंत लिखा –
मुझे इस लेटर का जवाब जरूर देना,
२ दिन बाद काजल ने लेटर भेजा,
बंटी ने उत्सुकता से लेटर खोला,
जिसमें लिखा था –
ब्लड ग्रुप – B ,
केल्शियम की कमी है
===============================
पवनी – गर्मी बहुत है
बंटी – हम्म पसीने से लथपथ हो रहे हैं
पवनी – कहीं बाहर घूमने चलें
बंटी – नहीं
पवनी – चलो ना प्लीज़
घूमने में कितना मजा आता है ना ?
बंटी –
.
.
.
.
एक दो बार बिल तुम दे दो तो मुझे भी मजा आये 🙂 🙂
पवनी बेहोश
===============================
शादी की दसवीं सालगिरह पे काजल राजू के सीने से लग के बोली..
काजल – सुनिए जी अगर मुझे कोई भगा के ले जाये
तो तुम क्या करोगे
राजू – हट पगली कैसे सवाल पूछती है?
काजल – बताओ ना जानू
राजू –
.
.
.
.
मैं बोलूँगा भाई भगा के क्यों ले जा रहे हो
आराम से ले जाओ 🙂 🙂
===============================
बीवी – अजी सुनते हो
पति – क्या हुआ क्यों सुबह सुबह चिल्ला रही हो
बीवी – रात मैंने एक सपना देखा
पति – ऐसा क्या देखा ?
पत्नी – मैंने तुम्हारे लिए पसंदीदा खाना बनाया है
और तुम्हें अपने हाथ से खिला रही हूँ और पैर भी दबा रही हूँ
पति – अब तो मुझे पक्का यकीन हो गया
पत्नी – किस बात पे ?
पति –
.
.
.
.
कि सपने कभी सच नहीं होते 🙂 🙂
===============================
टीचर – इतना लेट कैसे हो गया
राजू – जी मेरे पिताजी hospital में हैं
टीचर – चलो बेटा कोई बात नहीं
कुछ दिन बाद
टीचर – आज फिर लेट ?
राजू – जी पिताजी hospital में हैं
टीचर – अभी तेरे पापा ठीक नहीं हुए क्या ?
राजू –
.
.
.
.
अरे नहीं, मेरे पापा तो डॉक्टर हैं 🙂 🙂
टीचर बेहोश 🙁
===============================
टीचर – कपिल तू बहुत नालायक होता जा रहा है
कपिल – सर आपसे ही सब सीखता हूँ
टीचर – ये बता कि 4 आदमी एक खेत दिन में जोतते हैं
तो 3 आदमी उस खेत को कितने दिन में जोतेंगे?
कपिल – सर वो 3 आदमी खेत जोतेंगे ही नहीं
टीचर – क्यों ?
कपिल –
.
.
.
.
अरे वो वैसे दुखी होंगे कि चौथा आदमी कहाँ गया? 🙂 🙂
टीचर बेहोश 🙂
===============================