कालू और बंता आपस में बात कर रहे थे…
कालू:- लड़की और चाय में हमेशा कितना गुण होना चाहिए!
बंता:- लड़की और चाय में 7 गुण होना चाहिए…
कालू:- कौन – कौन?
कालू:- वो गरम हो, तेज हो, रंग सही हो, मीठी हो,
दूध ज्यादा हो, दो मिनट में तैयार हो जाए और हमेशा बेड पर मिले।
=============================
एक बस में एक लड़का साथ खड़ी लड़की पर जानबूझकर गिरने लगा तो लड़की गुस्से से बोली.
लड़की:- क्या करते हो?
लड़का:- जी सरकारी नौकरी!
लड़की:- लड़कियां छेड़ना सरकारी नौकरी है?
लड़का:- नहीं, यह तो मैं ओवर टाइम कर रहा हूं!
=============================
पापा और 15 साल का बेटा एक होटल में गए
पापा:- वेटर एक बियर और एक आईसक्रीम लाओ ,
बेटा:- आईसक्रीम क्यों पापा, आप भी बियर लीजिए ना,
दे..चप्पल..पे..चप्पल
=============================
पत्नी:- कल जो भिखरी आया था, बहुत बत्तमीज है!
पति:- क्यों?
पत्नी:- कल उसको खाना दिया था और आज
मुझे किताब देकर गया है…
‘खाना पकाना सीखें’
=============================
कुत्ता:- कल मेरे मालिक ने रात के 2:30 बजे चोर पकड़ा
दूसरा कुत्ता:- तू कहाँ था ?
पहला कुत्ता:- कुत्ता हूँ इन्सान नहीं जो सारी रात नेट चलाता रहूँ …. मैं तो आराम से सो रहा था।
=============================
पति अपनी नौकरानी से प्यार करता था,
एक दिन चुपके से नौकरानी को किस कर रहा था।
पति-तुम तो मेरी बीवी से भी सुन्दर हो,
नौकरानी-झूठ मत बोलो मालिक
पति-नहीं सच बोल रहा हूँ
नौकरानी-अच्छा ड्राइवर तो बोल रहा था
मेमसाहब ही ज्यादा सुन्दर हैं।
पति बेहोश।
=============================
सोनू:- दूध उबल जाने पर लेडीज क्यों दौड़ती हैं?
मोनू:- मलाई बचाने?
सोनू:- नहीं।
मोनू:- दूध बचाने?
सोनू:- बिलकुल नहीं।
मोनू:- अरे तो फिर किसलिए?
सोनू:- ताकि गैस और प्लैटफॉर्म पोछना न पड़े इसलिए।
=============================
चंपू बस नदी में गिरने की जांच के दौरान ड्राइवर से-बस नदी में कैसे गिर गई?
ड्राइवर- मुझे कुछ नहीं पता साहब।
चंपू- याद करके बताओ हुआ क्या था?
ड्राइवर- जी, उस दिन कंडक्टर नहीं आया था और
जब बस नदी में गिरी मैं पीछे वाले यात्रियों से किराया ले रहा था।
=============================
सोनू खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था।
मोनू– ये क्या है?
सोनू– लव लेटर है।
मोनू– मगर ये तो खाली है।
सोनू– आज कल बोलचाल बंद है।
=============================
राजू की पत्नी बादाम खा रही थी…
राजू रोमांटिक होते हुए बोला- जरा मुझे भी टेस्ट कराओ…
पत्नी ने एक बादाम उसके हाथ में रख दिया और बाकि खुद खाने लगी।
राजू- बस एक ही?
पत्नी ने झल्लाकर कहा- हां, बाकि सबका टेस्ट भी ऐसा ही है…
=============================
टीचर- बच्चों बताओ, घर-घर शौचालय बनाने के क्या फायदे हैं?
सोनू- मास्टर साहब, वातावरण शुद्ध रहता है…
टीचर- शाबाश… और दूसरा…
सोनू- आगे नहीं सरकना पड़ता…
=============================
रमेश (सुरेश से)- दूल्हा घोड़ी पर क्यों बैठता है, दुल्हन क्यों नहीं…
सुरेश (रमेश से)- घोड़ी पर बिठाकरक दूल्हे को भागने का आखिरी मौका दिया जाता है…
=============================
एक सुंदर पति-पत्नी को काला बच्चा हुआ…
पति ने गुस्से में पूछा- तुम गोरी, मैं गोरा फिर बच्चा काला कैसे हुआ…
चालाक पत्नी- जानू आप गरम थे, मैं भी गरम हो गयी थी
शायद बच्चा जल गया होगा…
=============================